UPSC IFS Main Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार नवंबर-दिसंबर 2023 में आयोजित हुई मुख्य परीक्षा (UPSC IFS Mains 2023) में उपस्थित हुए थे, वे अब आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
यूपीएससी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मेन्स एग्जाम 26 नवंबर से 3 दिसंबर 2023 तक आयोजित किया गया था. मेन्स एग्जाम में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को अब भारतीय वन सेवा परीक्षा 2023 पर्सनैलिटी टेस्ट (साक्षात्कार) के लिए उपस्थित होना होगा. योग्य उम्मीदवारों के व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) की तारीखें उचित समय पर जारी की जाएंगी, जो संघ लोक सेवा आयोग के कार्यालय, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 में आयोजित की जाएंगी.
UPSC IFS Main Result 2023: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'Written Result: Indian Forest Service (Main) Examination, 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब नये पेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: रिजल्ट की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसमें अपना रोल नंबर चेक करें.
स्टेप 5: पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी रिजल्ट चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
यूपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, मेन्स में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF)-II ऑनलाइन भरकर जमा करना होगा, आयोग की वेबसाइट upsconline.nic.in पर उपलब्ध होगा. इसका प्रोसेस 16 जनवरी से 22 जनवरी 2024 शाम 6:00 बजे तक चलेगा. नोटिस में लिखा है, 'ऐसा न करने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और इस संबंध में आयोग द्वारा किसी भी पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा. इसके अलावा, ऐसे उम्मीदवारों को ई-समन पत्र जारी नहीं किया जाएगा.'