scorecardresearch
 

UPSC NDA 2 Result 2021: यूपीएससी एनडीए लिख‍ित परीक्षा के रिजल्‍ट जारी, यहां करें डाउनलोड

UPSC NDA 2 Result 2021 @upsc.gov.in: वे सभी उम्‍मीदवार जो 14 नवंबर 2021 को UPSC NDA परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे जारी pdf फाइल में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर फाइनल रिजल्‍ट जारी होने के 15 दिनों के भीतर अपनी UPSC NDA 2 Marksheet 2021 डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement
X
UPSC NDA II Result 2021:
UPSC NDA II Result 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिजल्‍ट pdf फॉर्मेट में जारी किए गए हैं
  • मार्कशीट जल्‍द वेबसाइट पर जारी होगी

UPSC NDA 2 Result 2021 Download: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए आयोजित नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी 2 परीक्षा का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है. रिजल्‍ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है. वे सभी उम्‍मीदवार जो 14 नवंबर 2021 को UPSC NDA परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे जारी pdf फाइल में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर फाइनल रिजल्‍ट जारी होने के 15 दिनों के भीतर अपनी UPSC NDA 2 Marksheet 2021 डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement

UPSC NDA 2 Result 2021: ऐसे चेक करें रिजल्‍ट
स्‍टेप 1: यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब लेटेस्‍ट नोटिफिकेशन सेक्‍शन में दिख रहे रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: रिजल्‍ट की पीडीएफ फाइल आपकी स्‍क्रीन पर खुल जाएगी.
स्‍टेप 4: जारी pdf फाइल में अपना रोल नंबर चेक करें.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.

NDA थल सेना, नौसेना और वायु सेना विंग के लिए 148वें कोर्स के लिए और 02 जुलाई 2022 से शुरू हो रहे 110वें इंडियन नेवल एकेडमी कोर्स (आईएनएसी) के लिए भर्ती कर रहा है. जिन उम्‍मीदवारों का रोल नंबर pdf में है उन्‍हें सेवा चयन बोर्ड (SSB) द्वारा आयोजित इंटरव्‍यू के लिए उपस्थित होना होगा. ऐसे उम्मीदवारों को रिजल्‍ट की घोषणा के दो सप्ताह के भीतर भारतीय सेना भर्ती वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अपना ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कराना जरूरी है. सफल उम्मीदवारों को SSB इंटरव्‍यू के टेस्‍ट सेंटर और डेट्स अलॉट किए जाएंगे. 

Advertisement

रिजल्‍ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

सरकारी रिजल्‍ट के अन्‍य अपडेट्स के लिए यहां विजिट करें

 

Advertisement
Advertisement