scorecardresearch
 

UPSC NDA NA 2019: फाइनल रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक, ये है डायरेक्ट लिंक

UPSC NDA, NA Final Result: UPSC ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. जानें- परिणाम को कैसे करना है चेक.

Advertisement
X
upsc
upsc

UPSC NDA NA 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नेशनल  डिफेंस एकडेमी (NDA) और  नेवल एकडेमी (NA) के फाइनल परिणाम की घोषणा कर दी है.

Advertisement

जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए वह आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बता दें, कुल 662 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. (फाइनल रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)

ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1 - सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2 - होमपेज पर ‘NATIONAL DEFENCE ACADEMY AND NAVAL ACADEMY EXAMINATION (II), 2019DECLARATION OF FINAL RESULTS’ टैब पर क्ल‍िक करें.  

स्टेप 3 - मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4 - स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल प्रदर्श‍ित होगी.

स्टेप 5 - पीडीएफ फाइल खोलें, अपना रोल नंबर और नाम सर्च करें.

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नौसेना एकेडमी (NA) के पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन करता है.

 

Advertisement
Advertisement