UPSC NDA, NA 1 Result 2022 @upsc.gov.in, Sarkari Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, नौसेना अकादमी या UPSC NDA, NA I 2022 लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना एनडीए, एनए I लिखित परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर की मदद से ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
UPSC NDA, NA 1 2022 लिखित परीक्षा 10 अप्रैल, 2022 को ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की गई थी. आयोग ने ठीक एक महीने के बाद एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट pdf फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज हैं. उम्मीदवार रिजल्ट डाउनलोड कर उसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
UPSC NDA, NA 1 Result 2022: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर एग्जाम के रिजल्ट के डायरेक्ट लिंक पर विजिट करें.
स्टेप 3: रिजल्ट की pdf फाइल स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 4: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.
आयोग द्वारा जारी रिजल्ट के साथ जानकारी दी गई है कि जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा में क्वालिफाई हुए हैं, वे अब दो सप्ताह के भीतर भारतीय सेना भर्ती वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर खुद को ऑनलाइन रजिस्टर कर लें. SSB इंटरव्यू के चयन केंद्र और तिथियों की जानकारी उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर दी जाएगी." रिजल्ट में शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवार जनवरी 2023 सेशन के लिए चयनित होने के सक्षम होंगे. उम्मीदवारों की फाइनल भर्ती SSB इंटरव्यू के बाद ही की जाएगी.
रिजल्ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
सरकारी रिजल्ट के अन्य अपडेट्स के लिए यहां विजिट करें