scorecardresearch
 

UPSC Prelims Result 2023: ये रहा यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स रिजल्ट चेक करने का तरीका, जल्द होगा जारी

UPSC Prelims Result 2023 on upsc.gov.in soon: यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 28 मई 2023 को आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे रिजल्ट जारी होने के बाद आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Advertisement
X
UPSC Prelims Result 2023: यहां देखें यूपीएससी रिजल्ट चेक करने का तरीका
UPSC Prelims Result 2023: यहां देखें यूपीएससी रिजल्ट चेक करने का तरीका

UPSC Prelims Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम 2023 का रिजल्ट जारी करने वाला है. जो उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स 2023 एग्जाम में उपस्थित हुए थे, वे रिजल्ट जारी होने के बाद आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Advertisement

यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक लिखित परीक्षा 28 मई 2023 को आयोजित की गई थी. परीक्षा, देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.  फिलहाल आयोग ने रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की घोषणा नहीं की है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. प्रीलिम्स में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (UPSC Mains 2023 Exam) देना होगा. 

Steps to Check UPSC Prelims Result 2023: ये रहा रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'UPSC Civil Services Prelims Result 2023' लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार परिणाम देख सकते हैं.
स्टेप 4: यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट का पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Advertisement

UPSC Mains 2023 Exam Date: इस दिन होगी मुख्य परीक्षा
जो उम्मीदवार यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2023 में क्वालीफाई होंगे, वे मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं. मुख्य परीक्षा 15 सितंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement