UPSC Various Post Exam Result 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सहायक निदेशक जनगणना संचालन (तकनीकी), RGI (सांख्यिकीय अधिकारी-योजना सांख्यिकी), GNCTD सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट समेत अन्य पदों के लिए 19 सितंबर को आयोजित लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ सेंसस ऑपरेशन (तकनीकी), आरजीआई पद के लिए आयोजित परीक्षा में कुल 89 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है. सांख्यिकीय अधिकारी (योजना-सांख्यिकी), जीएनसीटीडी के चयन के लिए इंटरव्यू राउंड के लिए 127 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (मैकेनिकल) के लिए आयोजित परीक्षा में 38 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है.
आयोग ने 19 सितंबर, 2021 को भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. इस परीक्षा के आधार पर, आयोग ने कई उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है. केवल वे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में क्वालिफाई हुए हैं, वे आगे की भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकेंगे. उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर जारी रिजल्ट में अपना रोल नंबर चेक करना होगा.
रिजल्ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें