scorecardresearch
 

UPSC Success Story: अपमान के बाद पुलिस कॉन्स्टेबल पद से दिया था इस्तीफा, क्रैक किया यूपीएससी, बनेंगे अफसर

UPSC Success Story of Uday Krishna Reddy: साल 2013 से 2018 तक उदय कृष्ण रेड्डी आंध्र प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल पद पर थे. बताया जा रहा है कि साल 2018 में सर्कल इंस्पेक्टर (CI) ने करीब 60 साथी पुलिसकर्मियों के सामने उदय का अपमान किया था. अपमान से आहत होकर उदय ने उसी दिन इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement
X
उदय कृष्ण रेड्डी (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया-एक्स)
उदय कृष्ण रेड्डी (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया-एक्स)

UPSC Success Story: पुलिस कॉन्स्टेबल रहे उदय कृष्ण रेड्डी ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 क्रैक कर बड़ी सफलता हासिल की है. यह उनके करियर में बड़ा जंप ही नहीं, बल्कि अपमान का बदला भी है. दरअसल उदय कृष्ण रेड्डी ने पुलिस विभाग एक सीनियर अधिकारी से अपमान झेलने के बाद पुलिस की नौकरी छोड़ दी थी. साथ ही खुद बड़ा अफसर बनने का ठान लिया था, जिसे 6 साल बाद पूरा कर दिखाया. 

Advertisement

60 पुलिसकर्मियों के सामने झेला था अपमान, छोड़ी नौकरी
दरअसल, साल 2013 से 2018 तक उदय कृष्ण रेड्डी आंध्र प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल पद पर थे. बताया जा रहा है कि साल 2018 में सर्कल इंस्पेक्टर (CI) ने करीब 60 साथी पुलिसकर्मियों के सामने उदय का अपमान किया था. कथित तौर पर इस अपमान से आहत होकर उदय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और दृढ़ संकल्प लिया कि वे एक दिन अधिकारी बनेंगे. 

यूपीएससी CSE क्रैक कर पाई 780वीं रैंक
कॉन्स्टेबल पद से इस्तीफा देने के बाद उदय कृष्ण रेड्डी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की और पूरा फोकस एक आईएएस अधिकारी बनने  पर लगाया. उन्होंने यूपीएससी सिविस सेवा परीक्षा 2023 में 780वीं रैंक हासिल की है.

UPSC Result, Toppers Success Stories: Check Here

छोटी उम्र में माता-पिता को खोया, दादी ने पाला
उदय कृष्ण रेड्डी आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के सिंगरायकोंडा मंडल के उल्लापलेम गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने कम उम्र में ही अपने माता-पिता को खो दिया था. जिसके बाद दादी ने उनकी परवरिश की. उन्हें 2013 में कॉन्स्टेबल की नौकरी मिल गई थी. रेड्डी ने पांच साल की सेवा के बाद इस्तीफा दे दिया और अपने चौथे प्रयास में 780वीं रैंक हासिल कर अपने लक्ष्य तक पहुंच गए.

Advertisement

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE) 2023 में आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंड‍िया रैंक वन हासिल की है. वहीं दूसरे नंबर अनिमेष प्रधान, तीसरे नंबर पर डोनुरु अनन्या रेड्डी, चौथी और पांचवीं रैंक क्रमश: पीके सिद्धार्थ रामकुमार और रुहानी हैं. इस साल कुल 1016 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जिनमें 347 जनरल कैटेगिरी से, 115 ईडब्ल्यूएस से, 303 ओबीसी, 165 एससी और 86 एसटी कैटेगरी से हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement