उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (UPTU) ने स्टेट एंट्रेंस एग्जाम (UPSEE) का रिजल्ट 20 मई को घोषित कर दिया है. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स यूपीटीयू की वेबसाइट देख सकते हैं.
रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी. इस एग्जाम में बीटेक में फरीदाबाद के समर्थ कपूर ने टॉप किया है, जबकि दूसरे स्थान पर कानपुर के पुलकित कपूर और तीसरे स्थान पर गोरखपुर के विश्वजीत शुक्ला रहे हैं.
रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स को काउंसलिंग की चिंता रहती है. आपको बता दें कि काउंसिलिंग में हर फेज के शुरू होने से पहले उपलब्ध सीटों सारी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: www.uptu.ac.in/SEE2015fdghfictv/UptuEntranceResult.aspx