scorecardresearch
 

UPSESSB Result 2022: 11 साल बाद जारी हुआ रिजल्‍ट, स्‍कूलों को मिले 94 प्रधानाचार्य

UPSESSB Result 2011, Sarkari Result 2022: प्रिंसिपल भर्ती 2011 के रिजल्ट का ये मामला हाईकोर्ट में लंबित था जिसके चलते रिजल्‍ट जारी होने में देरी हुई है. कानपुर मंडल का रिजल्ट सबसे आखिर में जारी हो पाया है.

Advertisement
X
UPSESSB Result 2022:
UPSESSB Result 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आखिर में जारी हुआ कानपुर मंडल का रिजल्‍ट
  • 11 साल बाद खत्‍म हुआ उम्‍मीदवारों का इंतजार

UPSESSB Result 2022 Released: उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य भर्ती 2011 का रिजल्ट लंबे इंतजार के बाद जारी हो गया है. इस भर्ती का रिजल्‍ट 11 साल के बाद जारी हो पाया है. कानपुर मंडल में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने कानपुर प्रिंसिपल के 94 पदों का रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया है. लंबे इंतजार के बाद अब कानपुर मंडल के 94 सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों को नियमित प्रधानाचार्य मिल गए हैं. 

Advertisement

चयन बोर्ड के सचिव नवल किशोर ने बताया कि 12 दिसंबर 2019 के हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में, 31 मार्च व 01 अप्रैल को कानपुर मंडल का इंटरव्‍यू कराया गया था. इस भर्ती के लिए इंटरव्यू देने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्‍ट आधिकाारिक वेबसाइट upsessb.org पर जाकर चेक कर सकते हैं.

UPSESSB Result 2022: ऐसे करें चेक
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर विजिट करें.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे कानपुर मंडल रिजल्‍ट के लिंक पर जाएं.
स्‍टेप 3: इसे ओपन करें और pdf मेरिट लिस्‍ट स्‍क्रीन पर खुल जाएगी.
स्‍टेप 4: जारी लिस्‍ट में अपना नाम और डेट ऑफ बर्थ चेक करें.
स्‍टेप 5: उम्‍मीदवार अपना अलॉटेड कॉलेज/संस्‍थान भी चेक कर लें.

प्रिंसिपल भर्ती 2011 के रिजल्ट का ये मामला हाईकोर्ट में लंबित था जिसके चलते रिजल्‍ट जारी होने में देरी हुई है. कानपुर मंडल का रिजल्ट सबसे आखिर में जारी हो पाया है. बोर्ड ने देवीपाटन मंडल का रिजल्ट 25 जनवरी को जारी कर दिया था जबकि अन्य मंडलों के रिजल्ट पहले ही जारी किए जा चुके हैं. अन्‍य सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद हैं.

Advertisement

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

सरकारी नौकरी के अन्‍य अपडेट्स के लिए यहां विजिट करें

 

 

Advertisement
Advertisement