scorecardresearch
 

UPSESSB TGT PGT Result 2016: संस्‍कृत सब्‍जेक्‍ट के फाइनल रिजल्‍ट जारी, यहां करें चेक

UPSESSB TGT PGT 2016 Sanskrit Final Result @upsessb.org: संस्‍कृत प्रोफेसर तथा ट्रेन्‍ड ग्रेजुएट संस्‍कृत शिक्षक की परीक्षा 02 फरवरी और 09 मार्च 2019 को आयोजित की गई थी. चयनित उम्‍मीदवारों के लिए इंटरव्‍यू का आयोजन 21 सितंबर से 22 अक्‍टूबर 2020 तक किया गया था.

Advertisement
X
UPSESSB TGT PGT Final Result 2016
UPSESSB TGT PGT Final Result 2016
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंटरव्‍यू सितंबर-अक्‍टूबर 2020 में आयोजित किए गए थे
  • फाइनल रिजल्‍ट 06 जनवरी 2021 को जारी किया गया है

UPSESSB TGT PGT 2016 Sanskrit Final Result @upsessb.org: उत्‍तर प्रदेश सेकेण्‍डरी एजुकेशन सर्विसेज़ सेलेक्‍शन बोर्ड (UPSESSB) ने 2016 TGT PGT परीक्षा के संस्‍कृत सब्‍जेक्‍ट के फाइनल रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. वे सभी उम्‍मीदवार जो भर्ती परीक्षा और इंटरव्यू राउंड में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. रिजल्‍ट डाउनलोड करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

संस्‍कृत प्रोफेसर तथा ट्रेन्‍ड ग्रेजुएट संस्‍कृत शिक्षक की परीक्षा 02 फरवरी और 09 मार्च 2019 को आयोजित की गई थी. चयनित उम्‍मीदवारों के लिए इंटरव्‍यू का आयोजन 21 सितंबर से 22 अक्‍टूबर 2020 तक किया गया था. दोनो चरणों में सफल हुए उम्‍मीदवारों के लिए फाइनल रिजल्‍ट 06 जनवरी 2021 को जारी किया गया है. जारी रिजल्‍ट में चयनित उम्‍मीदवारों के रोलनंबर दिए गए हैं.

UPSESSB 2016 नोटिफिकेशन के तहत TGT के 7950 तथा PGT के 1344 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है. परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2019 में आयोजित की गईं जिसमें पास हुए उम्‍मीदवारों के इंटरव्‍यू सितंबर-अक्‍टूबर 2020 में आयोजित किए गए थे. उम्‍मीदवार अपनी प्रिफरेंस इंटरव्‍यू के समय ही दर्ज कर चुके हैं. अन्‍य जानकारी नोटिस में दी गई है. 

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
रिजल्‍ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement