scorecardresearch
 

UPSESSB UP TGT PGT Result 2021:  यूपी टीजीटी, पीजीटी के रिजल्‍ट जारी, यहां है डायरेक्‍ट लिंक

UPSESSB UP TGT Biology UP PGT Arts Result 2021: रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर जारी किए गए हैं. जो उम्‍मीदवार UP TGT Biology और UP PGT Arts एग्‍जाम में शामिल हुए हैं, वे फौरन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एग्‍जाम रिजल्‍ट चेक करें.

Advertisement
X
UPSESSB Result 2021:
UPSESSB Result 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कैटेगरी वाइस कट-ऑफ स्‍कोर भी जारी हुए हैं
  • मेरिट लिस्‍ट pdf फॉर्मेट में जारी की गई है

UPSESSB UP TGT PGT Result 2021: उत्‍तर प्रदेश सेकेण्‍डरी एजुकेशन सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड (UPSESSB) ने यूपी टीजीटी, पीजीटी एग्‍जाम रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर जारी किए गए हैं. जो उम्‍मीदवार UP TGT Biology और UP PGT Arts एग्‍जाम में शामिल हुए हैं, वे फौरन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एग्‍जाम रिजल्‍ट चेक करें. बोर्ड ने चयनित हुए उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट वेबसाइट पर रिलीज़ की है.

Advertisement

UPSESSB UP TGT PGT Result 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर विजिट करें.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे मेरिट लिस्‍ट के लिंक को चेक करें.
स्‍टेप 3: कैटेगरी वाइस कट-ऑफ का लिंक भी वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद है.
स्‍टेप 4: जारी रिजल्‍ट में अपना रोल नंबर चेक करें.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.

बोर्ड ने कैंडिडेट्स के लिए कैटेगरी वाइस कट-ऑफ स्‍कोर भी जारी किया है. TGT बायोलॉजी के लिए लड़कों का कट-ऑफ 354.30000 है जबकि लड़कियों के लिए कट-ऑफ 332.00000 है. वहीं PGT आर्ट्स स्‍ट्रीम के लिए अनारक्षित कैटेगरी के लड़कों के लिए कट-ऑफ 359.88760 है जबकि लड़कियों के लिए 346.61110 है. अन्‍य कैटेगरी के उम्‍मीदवारों का कट-ऑफ स्‍कोर चेक करने के लिए पूरा नोटिस देखें. कोई भी अन्‍य जानकारी केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर ही उपलब्‍ध होगी.

Advertisement

UP TGT Biology रिजल्‍ट के लिए यहां क्लिक करें

UP PGT Arts रिजल्‍ट के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement