UPSSSC PET Result, CutOff Score 2021: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) द्वारा आयोजित PET 2021 एग्जाम के रिजल्ट अब जल्द जारी होने वाले हैं. राज्य में ग्रुप C पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित ऑनलाइन एग्जाम के रिजल्ट अगले सप्ताह ही जारी हो सकते हैं. बता दें कि एग्जाम 24 अगस्त को आयोजित किया गया था जिसके लिए उम्मीदवारों की रिस्पांस शीट और प्रोविजनल आंसर की 31 अगस्त को जारी की गई थी. उम्मीदवारों ने 07 सितंबर तक आंसर की पर आपत्तियां दर्ज की हैं.
सभी आपत्तियों पर विचार के बाद अब आयोग फाइनल आंसर की तैयार करेगा जिसके आधार पर रिजल्ट बनेगा. अभी रिजल्ट डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है मगर आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने की लास्ट डेट 07 सितंबर थी और बोर्ड 07 अक्टूबर तक फाइनल रिजल्ट जारी कर सकता है. रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर लॉगिन करना होगा.
UPSSSC PET Result 2021: डाउनलोड करने के स्टेप्स
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब PET 2021 रिजल्ट लिंक पर जाएं.
स्टेप 4: लॉगिन पेज पर अपनी डिटेल्स दर्ज कर सब्मिट करें.
स्टेप 5: मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर दिखेगी, इसे डाउनलोड करें.
UPSSSC PET 2021 Scorecard एक वर्ष की अवधि के लिए मान्य रहेगा. इस दौरान उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड की मदद से राज्य में ग्रुप C भर्तियों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. उम्मीदवारों की बड़ी संख्या के चलते ये अनुमान लगाया जा रहा है कि एग्जाम का कट-ऑफ स्कोर अधिक रह सकता है. किसी भी अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.