scorecardresearch
 

UPSSSC PET Result 2021: कब जारी होंगे रिजल्‍ट, कितने स्‍कोर पर होंगे क्‍वालिफाई, यहां देखें अपडेट

UPSSSC PET 2021 Result, CutOff Score: रिजल्‍ट देखने के लिए उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsssc.up.nic.in पर जाना होगा और होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद लॉगिन पेज पर जाकर अपनी डिटेल्‍स दर्ज करनी होंगी और अपना स्‍कोरकार्ड डाउनलोड करना होगा.

Advertisement
X
UPSSSC PET 2021:
UPSSSC PET 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एग्‍जाम 24 अगस्‍त को आयोजित किया गया था
  • आंसर की और रिस्‍पांस शीट जारी हो चुके हैं

UPSSSC PET 2021 Result, Cut Off Score: उत्‍तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UPSSC) जल्‍द ही राज्‍य स्‍तरीय PET 2021 परीक्षा के रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है. एग्‍जाम राज्‍य भर के एग्‍जाम सेंटर्स पर 24 अगस्‍त को आयोजित किया गया था. जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, उन्‍हें अब अपने रिजल्‍ट का इंतजार है. बता दें कि UPSSSC PET Scorecard के आधार पर राज्‍य की ग्रुप C भर्तियों के लिए उम्‍मीदवारों का चयन किया जाएगा. स्‍कोरकार्ड एक वर्ष तक के लिए मान्‍य होगा.

Advertisement

ग्रुप C के अंतर्गत लेखपाल, पटवारी समेत अन्‍य भर्तियां आती हैं. उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsssc.up.nic.in पर जाना होगा और होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद लॉगिन पेज पर जाकर अपनी डिटेल्‍स दर्ज करनी होंगी और सब्मिट पर क्लिक करना होगा. रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा. उम्‍मीदवार अपने रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास सुरक्षित जरूर रख लें.

UPSSSC PET 2021: कब जारी होंगे रिजल्‍ट

आयोग ने एग्‍जाम की आंसर की और रिस्‍पांस शीट पहले ही जारी कर दी है मगर रिजल्‍ट डेट की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. बोर्ड अभी दर्ज आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की तैयार करेगा जिसके आधार पर रिजल्‍ट बनाया जाएगा. संभव है कि रिजल्‍ट अक्‍टूबर में जारी कर दिए जाएंगे. जो उम्‍मीदवार कट-ऑफ क्लियर करेंगे वे ही क्‍वालिफाई माने जाएंगे. एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि अनारक्षित कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 75-80 नंबर तक रह सकता है. अन्‍य किसी भी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement