UPSSSC PET Result 2021 Latest Update: उत्तर प्रदेश में ग्रुप C पदों पर भर्ती के लिए आयोजित कंबाइंड एलिजिबिलिटी टेस्ट UPSSSC PET 2021 के रिजल्ट अब जल्द जारी होने वाले हैं. परीक्षा 24 अगस्त को आयोजित की गई थी और एग्जाम में शामिल हुए कैंडिडेट्स को अब अपने रिजल्ट का इंतजार है. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर की मदद से लॉगिन कर अपना एग्जाम रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किए जाएंगे.
UPSSSC PET Result 2021: ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट सेक्शन पर जाएं.
स्टेप 3: अब PET रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: लॉगिन पेज पर अपने क्रेडेंशियल्स दर्ज कर सब्मिट करें.
स्टेप 5: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें.
बता दें कि एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की सितंबर में जारी कर दी गई थी. उम्मीदवारों ने आंसर की पर आपत्तियां दर्ज की थीं जिनपर विचार के बाद बोर्ड ने फाइनल आंसर की जारी की है. एग्जाम की फाइनल आंसर की 05 अक्टूबर को जारी की गई है इसलिए अनुमान है कि इसी सप्ताह में एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे. कट-ऑफ क्लियर करने वाले उम्मीदवार राज्य में लेखपाल, पटवारी समेत अन्य ग्रुप C भर्तियों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. उम्मीदवार रिजल्ट से जुड़ी कोई भी अपडेट पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें