scorecardresearch
 

UPSSSC PET Result 2021: पर्सेंटाइल से कैसे बनेगी मेरिट, कितने स्‍कोर पर मिलेगी नौकरी? यहां देखें जानकारी

UPSSSC PET Result 2021: आयोग ने कोई कट-ऑफ स्‍कोर जारी नहीं किया है. जिन उम्‍मीदवारों ने अपने रिजल्‍ट चेक किए हैं, वे इस बात को लेकर संशय में हैं कि वे क्‍वालिफाई हुए हैं अथवा नहीं.

Advertisement
X
UPSSSC PET Result 2021:
UPSSSC PET Result 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिजल्‍ट 28 अक्‍टूबर को जारी किए गए हैं
  • कैंडिडेट्स को मेरिट के आधार पर नौकरी मिलेगी

UPSSSC PET Result 2021 Declared: उत्‍तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UPSSSC) ने यूपी प्रीलिम्‍स एलिजिबिलिटी टेस्‍ट UPSSSC PET 2021 के रिजल्‍ट और स्‍कोरकार्ड जारी कर दिए गए हैं. जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना स्‍कोरकार्ड डाउनलोड कर लें. स्‍कोरकार्ड के आधार पर ही उम्‍मीदवार यूपी में ग्रुप C भर्तियों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे.

Advertisement

क्‍या है कट-ऑफ स्‍कोर

आयोग ने कोई कट-ऑफ स्‍कोर जारी नहीं किया है. जिन उम्‍मीदवारों ने अपने रिजल्‍ट चेक किए हैं, वे इस बात को लेकर संशय में हैं कि वे क्‍वालिफाई हुए हैं अथवा नहीं. स्‍कोरकार्ड में उम्‍मीदवारों के वास्तिविक मार्क्‍स, नॉमर्लाइज्‍़ड मार्क्‍स और पर्सेंटाइल मार्क्स दिए गए हैं. कैंडिडेट्स को अपने इन्‍हीं मार्क्‍स के आधार पर नौकरी मिलेगी.

मेरिट पर मिलेगी नौकरी

राज्‍य में अब ग्रुप C के पदों पर भर्तियां शुरू की जाएंगी. इन भर्तियों के लिए UPSSSC PET Scorecard अनिवार्य होगा. भर्ती के लिए उन उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जाएंगे जिनका स्‍कोर (वास्तिविक तथा पर्सेंटाइल) नोटिफि‍केशन में निर्धारित स्‍कोर से ज्‍यादा होगा. प्रत्‍येक भर्ती के लिए अलग कट-ऑफ स्‍कोर मांगा जाएगा जिसके आधार पर मेरिट बनेगी. 

कितने स्‍कोर पर मिल सकती है नौकरी

आयोग ने कट-ऑफ या मेरिट के संबंध में कोई जानकारी जारी नहीं की है. कट-ऑफ कैटेगरी वाइस अलग अलग भी हो सकते हैं. राज्‍य में जिस भी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा उसमें निर्धारित कट-ऑफ की जानकारी दी जाएगी. हालांकि, जिन कैंडिडेट्स का पर्सेंटाइल स्‍कोर 75 या उससे अधिक है, उनके नौकरी पाने के चासेंज़ अधिक हैं.

Advertisement

स्‍कोरकार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement