UPSSSC PET Result Date, Final Answer Key 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ राज्य सेवा आयोग (UPSSSC) ने प्रीलिम्स एलिजिबिलिटी टेस्ट या UPSSSC PET 2021 की संशोधित आंसर की जारी कर दी है. फाइनल आंसर की पिछली आंसर की पर दर्ज आपत्तियों पर विचार के बाद तैयार की गई है. प्रोविजनल आंसर की 31 अगस्त, 2021 को जारी की गई थी. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट कर रिवाइज्ड आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
UPSSSC PET 2021 Revised Answer Key: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'नोटिस बोर्ड' के टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब संशोधित आंसर की के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब नये पेज पर आंसर की pdf फॉर्मेट में दिखाई देगी.
स्टेप 5: अपने आंसर क्रॉस-चेक करें और अपने पास आंसर की सेव कर लें.
UPSSSC PET 2021 का आयोजन 24 अगस्त, 2021 को किया गया था. आयोग ने यह भी जानकारी दी है कि परीक्षा की दूसरी शिफ्ट में बैठने वाले कुछ छात्रों को प्रश्नों के एक सेट के लिए पूरे अंक दिए जाएंगे. बता दें कि परीक्षा की पहली शिफ्ट की आंसर की में कोई बदलाव नहीं किया गया है. चूंकि अब फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है, इसलिए बोर्ड रिजल्ट एक सप्ताह के भीतर जारी कर सकता है. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द कोई आधिकारिक घोषणा की जाएगी. उम्मीदवार अपने रिजल्ट से जुड़ा कोई भी अपडेट पाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहें.
फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें