UP PET Result 2022 LIVE Updates UPSSSC PET Result 2022, UPPET Scorecard @upsssc.gov.in LIVE Updates: उत्तर प्रदेश प्रीलिम्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (UP PET 2022) परीक्षा का रिजल्ट अब जल्द जारी होने वाला है. उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) कुछ ही समय में रिजल्ट की घोषणा कर सकता है. परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित की गई थी जबकि एग्जाम आंसर की 20 अक्टूबर को जारी की जा चुकी है. रिपोर्ट्स की मानें तो आयोग आज ही एग्जाम रिजल्ट की घोषणा कर सकता है. उम्मीदवारों को सलाह है कि वे किसी भी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.
रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी पीईटी परीक्षा में 37 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए हैं. आयोग जल्द ही रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड जारी करेगा.
परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित की गई थी जिसके बाद 20 अक्टूबर को एग्जाम की आंसर की रिलीज़ कर दी गई थी. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों ने आंसर की पर आपत्तियां दर्ज कर दी हैं और अब आयोग फाइनल आंसर की जारी करने के लिए तैयार है. एग्जाम रिजल्ट फाइनल आंसर की पर आधारित होंगे.
रिपोर्ट्स की मानें तो आयोग ने आंसर की पर दर्ज आपत्तियों पर विचार पूरा कर लिया है. विभाग 10 नवंबर तक एग्जाम के रिजल्ट और फाइनल आंसर की जारी कर सकता है. उम्मीदवार ताजा अपडेट्स हमारे साथ देखते रहें.
यूपी पीईटी परीक्षा में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों को राज्य में ग्रुप C और D भर्तियों में शामिल होने का मौका मिलेगा. इसमें लेखपाल, पटवारी, वन दरोगा आदि पद शामिल होंगे. परीक्षा के रिजल्ट जल्द जारी होने वाले हैं.