scorecardresearch
 

UP Lekhpal Mains Result 2022: यूपी लेखपाल मेन्‍स रिजल्‍ट कब होगा जारी, यहां देखें अपडेट

UPSSSC UP Lekhpal Mains Result 2022 @upsssc.gov.in: भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 01 अगस्‍त को जारी की गई थी. इसपर उम्‍मीदवारों को आपत्तियां दर्ज करने का भी मौका दिया गया था. आयोग अब सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर की और रिजल्‍ट जारी करने के लिए तैयार है.

Advertisement
X
UPSSSC Lekhpal Mains Result 2022:
UPSSSC Lekhpal Mains Result 2022:

उत्‍तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UPSSSC) यूपी लेखपाल भर्ती मेन परीक्षा के रिजल्‍ट जल्‍द जारी करने वाला है. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवारों को लंबे समय से अपने एग्‍जाम रिजल्‍ट का इंतजार है. भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 01 अगस्‍त को जारी की गई थी. इसपर उम्‍मीदवारों को आपत्तियां दर्ज करने का भी मौका दिया गया था. आयोग अब सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर की और रिजल्‍ट जारी करने के लिए तैयार है.

Advertisement

संभव है कि परीक्षा की फाइनल आंसर की अगले सप्‍ताह जारी कर दी जाएगी. जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल हुए है, वे अगले सप्‍ताह ही अपना एग्‍जाम रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. रिजल्‍ट डेट की आधिकारिक नोटिस जल्‍द ही आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी की जाएगी. उम्‍मीदवार अपने एग्‍जाम रोल नंबर की मदद से अपना एग्‍जाम रिजल्‍ट और फाइनल आंसर की चेक कर सकेंगे. 

UP Lekhpal Mains Result 2022: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा.
स्‍टेप 2: होमपेज पर रिजल्‍ट के लिंक को ओपन करना होगा.
स्‍टेप 3: अब अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा.
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर सकेंगे.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास डाउनलोड कर लें.

यूपी लेखपाल भर्ती मेन्‍स परीक्षा 31 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी. परीक्षा 13 जिलों के 500 से अधिक एग्‍जाम सेंटर्स पर आयोजित की गई थी. परीक्षा के लिए 2 लाख 47 हजार उम्‍मीदवार शॉर्टलिस्‍ट किए गए थे. मेन्‍स परीक्षा क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों को शारीरिक परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से 8000 से अधिक लेखपाल के पद भरे जाएंगे. उम्‍मीदवार किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करते रहें.

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement