UPTET Result 2021: लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Exam 2021) का रिजल्ट शुक्रवार 8 अप्रैल को जारी कर दिया गया है, लेकिन रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद हैवी ट्रैफिक के कारण आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो गई है. वेबसाइट अभी भी नहीं खुल रही है. वेबसाइट कब चलेगी और रिजल्ट कब तक देखे जा सकेंगे इस बारे में अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं.
सेक्रेटरी अनिल भूषण चतुर्वेदी के मुताबिक, इस परीक्षा में 39 प्रतिशत कैंडिडेट्स ने प्राइमरी लेवल टीईटी परीक्षा पास की है. वहीं, 28 प्रतिशत ने अपर प्राइमरी लेवल एग्जाम पास किया है .पिछले साल की तुलना में यह रिजल्ट बेहतर रहा है. पिछले साल प्राथमिक स्तर पर 34-35 फीसदी और उच्च प्राथमिक स्तर में 11 फीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित हुए थे.
परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ठीक होने के बाद updeled.gov.in पर विजिट करके अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
UPTET Result 2022 इन स्टेप्स से चेक कर पाएंगे रिजल्ट
बता दें कि UPTET एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जो वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है. इसे क्लियर करने वाले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश के स्कूलों में प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6-8) स्तर के शिक्षकों की भर्ती के लिए पात्र होते हैं. बता दें यूपीटीईटी सर्टिफिकेट की वैधता को अब 7 साल से बढ़ाकर आजीवन कर दिया गया है. एक बार परीक्षा क्लियर करने वाले उम्मीदवार जीवन भर राज्य शिक्षक भर्ती में शामिल होने के पात्र होंगे.
ये भी पढ़ें -