UPTET Result 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के रिजल्ट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 20 हजार अभ्यर्थियों का यूपीटीईटी 2021 का रिजल्ट जारी नहीं किया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की सिगंल बेंच के आदेश पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने इन अभ्यर्थियों को टीईटी परीक्षा में शामिल कर लिया था, लेकिन इनका रिजल्ट रोक लिया गया है.
इन अभ्यर्थियों ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान यानी NIOS से डीएलएड परीक्षा पास की है. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी रिजल्ट घोषित करने की बजाय अब सिंगल बेंच के फैसले के खिलाफ डबल बेंच में अपील करने जा रहे हैं. सचिव ने शासन से अपील करने की अनुमति मांगी है. टीईटी में शामिल इन अभ्यर्थियों के रिजल्ट में कोर्ट केस लिखकर आ रहा है.
बता दें कि यूपी में करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने एनआईओएस (NIOS) से 18 महीने का डीएलएड कोर्स किया है. पटना हाईकोर्ट के जनवरी 2020 में एक फैसले के बाद एनसीटीई ने इसे मान्य किया था. केंद्र सरकार ने निजी विद्यालयों में पढ़ा रहे अप्रशिक्षित शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के लिए एनआईओएस की ओर से प्रशिक्षण की व्यवस्था की थी.
बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट (UPTET Result 2021) 8 अप्रैल 2022 को जारी किया गया था लेकिन आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in कई दिन तक नहीं खुल रही थी. जानकारी के मुताबिक, यूपीटीईटी प्राथमिक स्तर पर 4 लाख 43 हजार 598 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. उच्च प्राथमिक स्तर पर 2 लाख 16 हजार 994 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
गौरतलब है कि UPTET एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जो वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है. इसे क्लियर करने वाले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश के स्कूलों में प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6-8) स्तर के शिक्षकों की भर्ती के लिए पात्र होते हैं.