UTET Result 2021 @ukutet.com: उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा, UTET 2021 के रिजल्ट आज, 25 मार्च, 2022 को जारी कर दिए गए हैं. उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, UBSE ने रिजल्ट की घोषणा की है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर विजिट कर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षा 26 नवंबर, 2021 को आयोजित की गई थी. उम्मीदवार या तो पेपर 1 या पेपर 2 या दोनों पेपर के लिए उपस्थित हुए, यह इस पर निर्भर करता है कि वे किन कक्षाओं को पढ़ाना चाहते हैं. परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की गई थी जिसके रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवार राज्य में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से रिजल्ट चेक करना होगा.
UTET Result 2021: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.
उम्मीदवारों को बता दें कि घोषित UTET Result 2021 ऐसे समय में आया है जब भर्तियां चल रही हैं. परीक्षा पास करना ही नौकरी पाने की गारंटी नहीं है. यूटीईटी परिणाम के बाद नौकरी पाने के लिए उन्हें पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा और उनके पास उचित दस्तावेज भी होने चाहिए. अन्य जानकारियां वेबसाइट पर चेक करें.
रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें