scorecardresearch
 

होनहार बिट‍िया: पानीपूरी बेचने वाले की बेटी बनी टॉपर, 10वीं में हास‍िल किया 99.72 पर्सेंटाइल

Gujarat 10th Board Topper: पिता ने कहा कि काफी संघर्ष के बाद पूनम ने यह रिजल्ट पाया है. वो परिवार में हाथ भी बंटाती थी. माता-पिता को मदद करके जो समय मिलता था, उसमें वो पढाई करती थी. पूनम के रिजल्ट से उसके घर वाले काफी खुश है और आगे की पढाई के लिए भी उसे प्रोत्साहित कर रहे है.

Advertisement
X
Vadodara Panipuri seller daughter scorres 99.72%
Vadodara Panipuri seller daughter scorres 99.72%

गुजरात माध्यमिक बोर्ड का 10वीं के रिजल्ट में वड़ोदरा की एक पानीपूरी बेचकर गुजारा करने वाले छोटे व्यापारी की लड़की ने 99.72 पर्सेंटाइल हांसिल किए हैं. होनहार बेटी की इस सफलता पर पूरा परिवार खुश है. हर कोई बेटी के परिवार को बधाई दे रहा है. 

Advertisement

वड़ोदरा में पिछले 25 साल से पानीपूरी बेचकर अपने परिवार का गुजारा करने वाले प्रकाश कुशवाहा की बेटी पूनम इस साल गुजरात माध्यमिक बोर्ड में 10 वीं कक्षा में थी.हाल ही में उसका रिजल्ट आया था, जिसमें उसने 96 प्रतिशत मार्क्स हांसिल किये और उसका पर्सेंटाइल है 99.72 है. उसका रिजल्ट आते ही घर में परिवारजनों में काफी उत्साह दिखा. छोटे से घर में  रहने वाले कुशवाहा परिवार के आनंद का ठिकाना नहीं था. प्रकाश कुशवाहा  छोटा सा ठेला चलाते है. पूनम अब आगे मेडिकल में जाने की सोच रही है और उसको डॉक्टर बनना है. 

पिता ने कहा कि काफी संघर्ष के बाद पूनम ने यह रिजल्ट पाया है. वो परिवार में हाथ भी बंटाती थी. माता-पिता को मदद करके जो समय मिलता था, उसमें वो पढाई करती थी. पूनम के रिजल्ट से उसके घर वाले काफी खुश है और आगे की पढाई के लिए भी उसे प्रोत्साहित कर रहे है. मां अनिता कुशवाहा ने कहा कि रिजल्ट दो दिन पहले आया था और अभी हम पूरा परिवार अपने गांव में है.गांव में भी बेटी की सफलता का जश्न मनाया जा रहा है. 

Advertisement

बता दें कि आज ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है. इस साल करीब 18 लाख स्टूडेंट्स ने और 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है. इन सभी छात्रों का परिणाम सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया गया है. इस साल का कुल पास प्रतिशत 87.98% रहा है. बोर्ड के अनुसार, इस साल लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले, 6.40 प्रतिशत बेहतर रहा है.

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024:

लड़कियों का पास प्रतिशत- 91.52

लड़कों का पास प्रतिशत- 85.12

ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत- 50.00

Live TV

Advertisement
Advertisement