WBBSE Result 2022, WBBSE Madhyamik Result 2022: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) आज, 03 जून 2022 को माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2022 के नतीजे (WBBSE Madhyamik Result 2022) जारी करने वाला है. राज्य शिक्षा मंत्री पारस चंद्र अधिकारी (Paresh Chandra Adhikary) और पश्चिम बंगाल बोर्ड सचिव प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट जारी कर सकते हैं. इसके बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
कहां चेक करें पश्चिम बंगाल माध्यमिक बोर्ड रिजल्ट 2022
पश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक परिणाम 2022 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in और wbbse.wb.gov.in पर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा छात्रों की सहूलियत के लिए इस बार आजतक की वेबसाइट aajtak.in/education पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
WB Madhyamik Result 2022 Direct link: Check Here
aajtak.in/education पर कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in/education वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: ऊपर बोर्ड रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'West Bengal Board Class 10 Madhyamik Result 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलेगा, यहां अपना रोल नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर, 'WB Madhyamik Result 2022' खुल जाएगा.
स्टेप 5: अपने मार्क्स चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: छात्र आगे के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.
WBBSE Madhyamik Result 2022 LIVE Updates: Check Here
बता दें कि इस साल लगभग 10 लाख छात्रों ने पश्चिम बंगाल कक्षा 10 माध्यमिक परीक्षा 2022 दी थी. बोर्ड परीक्षाएं 7 से 16 मार्च तक सिंगल शिफ्ट में आयोजित की गई थी. वहीं पिछले साल कुल 10,79,749 उम्मीदवारों ने माध्यमिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थीं.सभी छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के जरिए अगली क्लास में प्रमोट कर दिया गया था.