WBPSC Miscellaneous Services Result 2020: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ( WBPSC) ने PSC Miscellaneous Services Prelims Exam 2019 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है.
जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक वेबसाइट pscwbapplication.in पर जा सकते हैं. आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के साथ उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट जारी की है. जो उम्मीदवार प्री की परीक्षा में सफल हुए हैं, वह मेन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
WBPSC Miscellaneous Services Result 2020: कैसे करें तैयारी
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pscwbapplication.in. पर जाएं.
स्टेप 2- अब “list of candidates qualified for miscellaneous services recruitment” पर क्लिक करें.
स्टेप 3- रोल नंबर और मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- सभी जानकारी भरके सबमिट करें.
स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
इस साल परीक्षा में कुल 4282 उम्मीदवार पास हुए हैं. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. PSC Miscellaneous Services Prelims Exam 2019 मेंस परीक्षा अगले साल 21 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी.