Steps to Check West Bengal 12th Board Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने आज, 8 मई, 2024 को हायर सेकेंडरी (HS) या कक्षा 12वीं बोर्ड एग्जाम 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल 6,79,784 स्टूडेंट्स का पास हुए हैं, जिनका पास प्रतिशत 90% है.
बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं के सभी छात्र आजतक.इन की वेबसाइट पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है. छात्रों को बस अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद मार्कशीट सामने खुलकर आ जाएगी. याद रखें यह छात्रों की प्रोविजनल मार्कशीट होगी. ऑरिजनल मार्कशीट स्टूडेंट्स को अपने स्कूल से मिलेगी.
Direct Link to Check West Bengal Board 12th Result 2024
आजतक.इन पर ऐसे चेक कर सकेंगे 12वीं का परिणाम:
स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'WB12th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
West Bengal 12th Result 2024 LIVE Updates
WB HS 2024 में कुछ 7,55,324 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. इसमें 6,79,784 छात्र पास हुए हैं.
इस साल सात लाख से ज्यादा छात्रों ने पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा दी थी. पिछले साल (2023) के मुकाबले परीक्षा देने वालों छात्रों की संख्या थोड़ी कम है लेकिन इस साल का पास प्रतिशत पिछले चार सालों में सबसे बेहतर रहा है. इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 88.18% और लड़कों का पास प्रतिशत 92.32% है. आंकड़ों के अनुसार, इस साल लड़कों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इस साल टॉप टेन में 15 जिलों से कुल 58 अभ्यर्थी शामिल हैं.