scorecardresearch
 

हॉस्टल की मांग पर जेएनयू में स्ट्राइक, स्‍टूडेंट करेंगे प्रोटेस्ट

जेएनयू स्टूडेंट्स ने हॉस्टल नहीं मिलने के चलते एक बार फिर से स्ट्राइक की है. इसके विरोध में स्‍टूडेंट्स कैंपस में 7 अक्टूबर को प्रोटेस्‍ट करेंगे.

Advertisement
X
JNU campus
JNU campus

Advertisement

जेएनयू स्टूडेंट्स ने हॉस्टल नहीं मिलने के चलते एक बार फिर से स्ट्राइक की है. कैंपस में 7 अक्टूबर को होने वाली एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग के मद्देनजर स्टूडेंट्स यूनियन ने हॉस्टल समेत कई मुद्दों को उठाया. इस दौरान संस्‍थान में क्लासेस भी नहीं हुईं.

स्‍टूडेंट्स 7 अक्‍टूबर को भी कैंपस में वे प्रोटेस्ट करेंगे. यूनियन के साथ जेएनयू टीचर्स असोसिएशन भी इस प्रोटेस्ट में शामिल हुआ. उधर, वीसी प्रो एम. जगदीश ने जानकारी दी कि 5 अक्टूबर तक 2557 स्टूडेंट्स में से 2234 को हॉस्टल सीट अलॉट हो चुकी है. वैसे, इससे पहले जेएनयू एडमिनिस्ट्रेशन कह चुका है कि हमारे पास हॉस्टल कम हैं, इसलिए सभी को हॉस्टल देना संभव नहीं है.

जेएनयूएसयू प्रेजिडेंट मोहित पांडे ने बताया, हम चाहते हैं कि सभी स्टूडेंट्स को हॉस्टल जल्द से जल्द मिले और जब तक हॉस्टल नहीं दिया जाता, तब तक प्रशासन दूसरी व्यवस्था करे. फाइनेंशल दिक्कतों की वजह से कई स्टूडेंट्स किराए में कमरा लेकर नहीं रह सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement