scorecardresearch
 

आप सरकार ने स्‍टूडेंट्स को दिया तोहफा, लॉन्‍च की उच्च शिक्षा ऋण योजना

दिल्ली सरकार ने हाल ही में उच्च शिक्षा कर्ज योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत छात्रों को बैंकों की ओर से 10 लाख रुपये तक का कर्ज मुहैया कराया जाएगा.

Advertisement
X
Education Loan
Education Loan

दिल्ली सरकार ने हाल ही में उच्च शिक्षा कर्ज योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत छात्रों को बैंकों की ओर से 10 लाख रुपये तक का कर्ज मुहैया कराया जाएगा. इसमें गारंटर सरकार होगी.

Advertisement

उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास गारंटी योजना का मकसद उच्च शिक्षा पाने में छात्रों की मदद करना है. एक अधिकारी के मुताबिक, इस योजना में किसी तीसरे पक्ष की गारंटी या मार्जिन धनराशि की जरूरत नहीं होगी.

कर्ज प्राप्त करने की प्रक्रिया पर भी कोई शुल्क नहीं लगेगा. उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास गारंटी योजना की शुरुआत के मौके पर कहा, 'यह दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है. ऐसे कई छात्र हैं जो पैसे और ऐसी योजना की कमी के कारण अपने सपने नहीं पूरे कर पाते. कुछ अभिभावकों के पास कर्ज के लिए गारंटी देने के पैसे नहीं होते जिसकी वजह से उनके बच्चों के सपने टूट जाते हैं. सरकार ऐसे अभिभावकों के साथ है जिनके पास गिरवी रखने या सिक्युरिटी के नाम पर देने के लिए संपत्ति नहीं हैं.'

Advertisement

सिसोदिया ने कहा, हम बैंकों से अनुरोध करते हैं कि वे अध्ययन के लिए कर्ज दें और हम उनकी जिम्मेदारी उठाएंगे. उप-मुख्यमंत्री ने इस मौके पर दिल्ली सचिवालय में कुछ छात्रों को कर्ज के चेक भी बांटे. छात्रों को पढ़ाई के लिए बैंक से कर्ज दिलवाना आम आदमी पार्टी का एक प्रमुख चुनावी वादा था. सरकार ने कहा कि इस योजना की कामयाबी इस पर निर्भर नहीं करेगी कि अधिकारियों ने योजना कैसे तैयार की है, बल्कि किस तरह छात्रों की ओर से कर्ज अदायगी होगी. 

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement