दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में फर्जी नामांकन मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम ने सोमवार को किरोड़ीमल कॉलेज के कर्मचारी से पूछताछ की.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) रवींद्र यादव ने आईएएनएस से कहा, 'मामले में दिल्ली कॉलेज के जिन-जिन कॉलेजों के नाम आए हैं, उन्हें हम अलग से नोटिस पहले ही भेज चुके हैं.'
इस मामले में पुलिस ने 29 जुलाई को चार लोगों- सुनील पंवार उर्फ गुरुजी (41), मोहम्मद जुबेर (25), प्रवीण कुमार झा (35) तथा रंचित खुराना उर्फ बंटी (30)- को गिरफ्तार किया.
हिंदू कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, अरविंदो कॉलेज (इवनिंग), कमला नेहरू कॉलेज, शहीद भगत सिंह कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज (इवनिंग एवं मॉर्निग), पीजीडीएवी कॉलेज तथा राम लाल आनंद कॉलेज में फर्जी दखिले के 24 मामले सामने आ चुके हैं.
इनपुट: IANS