scorecardresearch
 

12वीं के बाद बैंक में करियर

12वीं के करने के बाद बैंकिंग सेक्टर में करियर, जॉब से संबंधित पाएं पूरी जानकारी...

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

बैंकिंग सेक्टर में हर साल हजारों उम्मीदवारों को नौकरी मिलती है. इस सेक्टर में सरकारी बैंको के साथ-साथ प्राइवेट बैंकों में नौकरी की अपार संभावनाएं हैं. बैंकिंग फील्ड में भर्ती के लिए सबसे बड़ी परीक्षा IBPS की ओर से आयोजित होती है. यह परीक्षा 19 राष्ट्रीयकृत बैंकों में क्लर्क और पीओ भर्ती के लिए होती है. IBPS 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए क्लर्क कैडर परीक्षा का आयोजन कराता है.

Advertisement

सरकारी नौकरी पाने के लिए पढ़ें

12वीं के बाद बैंकिंग फील्ड के जॉब:
12वीं पास उम्मीदवारों के लिए बैंक में ज्यादातर नौकरियां क्लर्क कैडर की होती है. क्लर्क के अलावा असिस्टेंट लेवल और डेटा एंट्री की भी जॉब भी 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा विकल्प है. इन पदों पर नौकरी के लिए कंप्यूटर की जानकारी होनी आवश्यक है. बैंको में अकाउंट से संबंधित काम-काज होने के कारण एनालिटिकल स्किल्स अच्छे होने चाहिए.

बैंकिंग परीक्षा की तैैयारी के लिए पढ़ें

ऐसे करें बैंक में जॉब के लिए आवेदन:
बैंक अपने वेबसाइट पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हैं. वहीं से उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. अलग-अलग बैंकों में आवेदन फीस अलग होती है.

नए-नए जमाने के नए कोर्स

12वीं के बाद नौकरी देने वाले बैंक:
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एण्ड एसोसिएट्स
बैंक ऑफ इंडिया
साउथ इंडियन बैंक
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
सिटी यूनियन बैंक
आईसीआईसीआई बैंक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
पंजाब नेशनल बैंक
इंडियन बैंक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
विजया बैंक
इंडियन ओवरसीज बैंक
यूको बैंक
आईडीबीआई बैंक
एचडीएफसी बैंक
पंजाब एंड सिंध बैंक
और अन्य कई बैंक

Advertisement

एग्जाम में सफलता पाने के टिप्स

तैयारी कैसे करें:
बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाने के लिए एनालिटिकल स्किल्स, जल्द से जल्द कैल्कुलेशन करने की क्षमता और कंप्यूटर का ज्ञान बेहद जरूरी है. इन सभी चीजों की तैयारी करने के लिए उम्मीदवार पिछले साल का क्वेशचन पेपर देख सकते हैं और गाइड खरीदकर उसकी तैयारी कर सकते हैं. बैंकिंग की तैयारी करते वक्त सबसे ज्यादा ध्यान टाइम मैनेजमेंट यानी आप किसी सवाल को कितने कम समय में हल कर सकते हैं. इसकी लगातार प्रैक्टिस करें.

Advertisement
Advertisement