सरकार अब प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया प्लान को सक्सेसफुल बनाने और ज्यादा से ज्यादा नए आइडियाज लाने के लिए IIM-IIT के स्टूडेंट्स को अब सरकार का हिस्सा बनाने वाली है. इसके लिए महाराष्ट्र सरकार 10 स्टूटेंट्स का चयन करेगी.
दरअसल सरकारी योजनाओं को प्रभावी बनाने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस IIT और IIM पास आउट 10 स्टूडेंट्स को अपने ऑफिस में इंटर्न के लिए हायर करने की योजना बना रहे हैं.
मुख्यमंत्री अपने ऑफिस में IIT और IIM ग्रेजुएट को हायर करने के लिए काफी उत्सुक हैं. सूत्रों की मानें तो जनवरी 2015 के अंतिम सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह तक ये ग्रेजुएट्स ऑफिस ज्वाइन कर सकते हैं.
इन ग्रेजुएट्स की उम्र 25 साल से कम होगी. करीब 11 महीने के लिए उन्हें ऑफिस में इंटर्न के तौर पर रखा जाएगा. प्रत्येक स्टूडेंट्स को 35,000 रुपये स्टाइपेन भी दिया जाएगा. 11 महीने के बाद इंटर्न्स कहीं भी काम करने के लिए फ्री होंगे.
आपको बता दें कि सरकार को प्रधानमंत्री के 'मेक इन इंडिया' की योजना को मजबूती प्रदान करने के लिए नए-नए आइडियाज की जरूरत पड़ रही है. फ्रेश IIT या IIM के स्टूडेंट्स इस दिशा में काफी उपयोगी साबित होंगे. इसके लिए महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में विकास के लिए काफी रिसर्च की जा रही है, जिसके लिए नए प्लान की जरूरत है. ज्यों ही IIT या IIM स्टूडेंट्स को हायर किया जाएगा, इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया जाएगा.