नॉर्थ कैंपस में स्थित दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज में 30 सितंबर को एक सेमिनार का आयोजन होने वाला है. इस सेमिनार का विषय 'सोशल मीडिया एंड वुमन' है. सेमिनार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.
इस विषय पर चर्चा करने के लिए वुमन डेवलपमेंट सेंटर, हंसराज कॉलेज, मीडिया शिक्षाविद, एक्टिविस्ट और जर्नलिस्ट मौजूद रहेंगे. सेमिनार 3 सेशन में होगा और हर सेशन में विषय से संबंधित दो थीम पर चर्चा की जाएगी.
इसके अलावा इस सेमिनार में सम्राट ट्रस्ट ऑफ इंडिया एक महिला को 'स्त्री शक्ति पुरस्कार' से सम्मानित करेगा. पुरस्कार पाने वाली महिला की उम्र 20सितंबर को 50 साल से कम होनी चाहिए. इसके साथ ही वह किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में टीचर हो और किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हिंदी माध्यम में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होल्डर और किसी मीडिया संबंधित विषय में एमफिल या पीएचडी डिग्री होल्डर होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास 2013-14 में वुमन और मीडिया पर हिंदी में छपी किताब भी अनिवार्य है.
इस पुरस्कार के लिए नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 20 सितंबर है और पुरस्कार की राशि 51,000 रुपये हैं.
गौरतलब है कि इस सेमिनार में काफी चर्चित चेहरे मुख्य अतिथि और वक्ता के तौर पर शामिल होंगे, जिनमें सेंट्रल हिंदी डायरेक्टर के हिंदी लेखक और भूतपूर्व डायरेक्टर डॉक्टर गंगा प्रसाद, सेंट्रल हिंदी इंस्टीट्यूट बंगलुरू कैंपस के भूतपूर्व निदेशक डॉक्टर केके गोस्वामी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन के कोर्स डायरेक्टर डॉक्टर विजय परमार, डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन गुजरात विद्यापीठ के एचओडी डॉक्टर विनोद पांडे, जनसत्ता कोलकाता और अमर उजाला आगरा के भूतपूर्व संपादक शंभुनाथ शुक्ला, ऑल इंडिया रेडियो हिंदी सेक्शन के भूतपूर्व चीफ न्यूज रीडर केके भार्ग्व और पब्लिकेशंस डिविजन की निदेशक सीमा ओझा शामिल हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सेमिनार का आयोजन इंग्लिश मैगजीन मीडिया मैप और हंसराज कॉलेज का वूमेन डेवलपमेंट सेंटर ने मिलकर किया है. सेमिनार हॉल में 250 से 300 लोग बैठ सकते हैं इसलिए जो लोग इस सेमिनार में भाग लेना चाहते हैं वे जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करा लें. रजिस्ट्रेशन के लिए 500 रुपये देने होंगे जो वेन्यू पर ही देने होंगे.