सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने जेईई मेन एग्जाम की रैंक जारी कर दी हैं. जेईई मेन में महाराष्ट्र के स्टूडेंट्स टॉप-3 रैंक पाने में कामयाब हुए हैं.
पुणे के संकल्प गौर, मुंबई के तनुज और पुणे के गिरीधर एस जेईई मेन के टॉप -3 रैंक होल्डर हैं. सीबीएसई में 97.80 फीसदी मार्क्स हासिल करने वाले गौर ने इस एग्जाम में 360 में से 345 मार्क्स स्कोर किए हैं.
अपनी खुशी का इजहार करते हुए गौर ने कहा, 'मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा कि मैंने ऑल इंडिया में टॉप किया है'. गौर आईआईटी -बॉम्बे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करना चाहते हैं, लेकिन उनका मुख्य लक्ष्य फिजिक्स में करियर बनाना है.
ऑल इंडिया में दूसरी रैंक हासिल करने वाले तनुज ने बारहवीं में 95.85 फीसदी और मेन में 335 मार्क्स स्कोर किए हैं, वहीं पुणे के केंद्रीय विद्यालय के स्टूडेंट गिरीधर एस ने सीबीएसई में 98 फीसदी और मेन में 321 नंबर हासिल किए हैं. गिरीधर आईआईटी-बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग करना चाहते हैं.