scorecardresearch
 

देश की 150 टॉप यूनिवर्सिटीज में सिर्फ 8,449 विकलांग स्टूडेंट्स

देश की 150 टॉप यूनिवर्सिटीज की कुल स्टूडेंट्स क्षमता 15,21,438 है लेकिन अभी इनमें सिर्फ 8,449 विकलांग स्टू़डेंट्स ही रजिस्ट्रर्ड हैं. यह इन यूनिवर्सिटीज की कुल क्षमता का सिर्फ 0.56 फीसदी है.

Advertisement
X
Students
Students

देश की 150 टॉप यूनिवर्सिटीज की कुल स्टूडेंट्स क्षमता 15,21,438 है लेकिन अभी इनमें सिर्फ 8,449 विकलांग स्टू़डेंट्स ही रजिस्ट्रर्ड हैं. यह इन यूनिवर्सिटीज की कुल क्षमता का सिर्फ 0.56 फीसदी है.

Advertisement

नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिसेबल पीपल (एनसीपीईडीपी) द्वारा देश भर की यूनिवर्सिटीज में विकलांग स्टूडेंट्स की स्थिति जानने के लिए करवाए गए सर्वे में यह खुलासा हुआ है. इन यूनिवर्सिटीज में अध्ययनरत विकलांग स्टूडेंट्स में 74.08 फीसदी छात्र हैं, जबकि 22.07 फीसदी छात्राएं.

सरकारी नौकरी के लिए पढ़ें
एआईसीटीई की ओर से विकलांग स्टूडेंट्स को मिलेगी स्कॉलरशिप

इस राष्ट्रीय सर्वेक्षण 'स्टेटस ऑफ डिसएबिलिटी इन हायर एजुकेशन' को तीसरे राष्ट्रीय युवा एवं विकलांग सम्मेलन के हिस्से के रूप में जारी किया गया है. सर्वेक्षण के लिए देश के 200 टॉप इंस्टीट्यूट्स को पत्र लिखा गया था, लेकिन सिर्फ 150 इंस्टीट्यूट ने ही सर्वेक्षण के जवाब भेजे, जिनमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) के सभी 16 एवं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) के सभी 13 इंस्टीट्यूट शामिल हैं.

पिछले साल देश की यूनिवर्सिटीज में पढ़ रहे विकलांग छात्रों का प्रतिशत 0.63 था.
-इनपुट आईएएनएस से

Advertisement
Advertisement