scorecardresearch
 

IIT कराएगा अब एक साल का MTech कोर्स

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) अब एक साल का MTech कोर्स कराएगा.

Advertisement
X
1 year MTech degree in IITs
1 year MTech degree in IITs

Advertisement

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) अब एक साल का MTech कोर्स कराएगा.

IIT काउंसिल ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. इस प्रस्ताव पर लंबे समय से विचार चल रहा था.

Karnataka 2nd PUC exam results 2017: यहां देखें

यह फैसला 27 अप्रैल को मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में लिया गया.

यह माना जा रहा है कि इस कदम के बाद पेशेवरों के अलावा इस कोर्स में आईआईटी के उन छात्रों की संख्या भी बढ़ेगी, जो रिसर्च वर्क करना चाहते हैं.

इस दिन आने वाला है CBSE Class 10th, 12th का रिजल्ट

HT में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने बताया कि अच्छे रिसर्च के लिए MTech programme बहुत जरूरी है. हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा छात्र अपना मास्टर्स का कोर्स पूरा करें. छात्रों को ग्रेजुएशन के बाद ही नौकरी मिल जाती है. ऐसे में यह कोर्स उन छात्रों के लिए हो सकता है.

Advertisement
Advertisement