scorecardresearch
 

CAT 2014 की दौड़ में 1.97 लाख कैंडिडेट शामिल

आईआईएम और अन्य प्रतिष्ठित बी.स्कूलों में दाखिले के लिये अगले महीने आयोजित होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) की दौड़ में लगभग 1.97 लाख कैंडिडेट शामिल हो गए हैं.

Advertisement
X

आईआईएम और अन्य प्रतिष्ठित बी.स्कूलों में दाखिले के लिये अगले महीने आयोजित होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) की दौड़ में लगभग 1.97 लाख कैंडिडेट शामिल हो गए हैं. इस बार कैट के उम्मीदवारों की तादाद में पिछले साल के मुकाबले मामूली इजाफा दर्ज किया गया है.

Advertisement

कैट 2014 के संचालन की जिम्मेदारी इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम-आई) की है. आईआईएम-आई में पदस्थ कैट संयोजक रोहित कपूर ने बताया, ‘कैट 2014 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. इस बार कैट के लिए 1,96,951 कैंडिडेट्स ने पंजीयन कराया है.’

आपको बता दें कि इस बार कैट में कुछ अहम बदलाव किये गए हैं. अब कैट में उम्मीदवारों को सवाल हल करने के लिये 30 मिनट ज्यादा मिलेंगे. इसके साथ ही, इस ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में सवालों की संख्या भी बढ़ा दी गई है.

कपूर ने बताया कि वर्ष 2013 में आयोजित कैट के लिए लगभग 1,93,000 उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन किया गया था. उन्होंने मोटे अनुमान के हवाले से बताया कि इस बार कैट के आधार पर 13 पुराने और 6 नए आईआईएम के साथ कुछ अन्य प्रतिष्ठित बी.स्कूलों में 3,500 से ज्यादा सीटों पर प्रवेश हो सकता है.

Advertisement

कैट 16 नवंबर और 22 नवंबर को देश के 99 शहरों के 354 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. यह प्रवेश परीक्षा इन दो तारीखों को कुल चार सत्रों में आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा का परिणाम दिसंबर के तीसरे हफ्ते में घोषित किया जायेगा.

Advertisement
Advertisement