scorecardresearch
 

जानें 'बॉलीवुड के सुल्‍तान' सलमान खान से जुड़ी ये 10 खास बातें...

बॉलीवुड दबंग खान से जुड़े 10 ऐसे फैक्‍ट, जिसके बारे में शायद ह‍ी पहले आप जानते थे.

Advertisement
X
SALMAN KHAN
SALMAN KHAN

बॉलीवुड दबंग खान से जुड़े 10 ऐसे फैक्‍ट, जिसके बारे में शायद ह‍ी पहले आप जानते थे.

Advertisement

1. सलमान खान , बस नाम ही काफी है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि सलमान का पूरा नाम अब्‍दुल राशिद सलीम सलमान खान है.

2. फिल्‍मी पर्दे पर हिट सलमान के बारे में इस बात को कम ही लोग जानते हैं कि उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी.

3. बचपन में सलमान हीरो नहीं अपने पिता सलीम की तरह राइटर बनना चाहते थे.

4. सलमान खान ने अपने नाम पर आज तक कोई ईमेल आईडी नहीं बनाई है. इस बात को सलमान ने खुद दुबई में दिए गए एक इंटरव्‍यू में स्‍वीकारा था. इसकी वजह भी दंबग खान ने बताई थी कि वो हर किसी से फेस टू फेस बात करना पसंद करते हैं. ईमेल पर हाय-हेलो बोलना करना उनकी आदत में नहीं है.

5. सल्‍लू मियां बचपन से स्‍विमिंग करने में माहिर है और स्‍कूल टाइम में चैंपियन भी रह चु‍के हैं.

Advertisement

6. हमारे बजरंगी भाईजान की फिल्‍मी अदाकारी से तो सभी वाकिफ हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि वो बहुत अच्‍छे पेंटर है.

7. सलमान खान कई शू ब्रांड के अंबेस्‍डर हैं लेकिन असल जिंदगी में वे नंगे पांव रहना ज्‍यादा पसंद करते हैं.

8. सलमान को चाइनीज खाना बेहद पसंद है और उनका फेवरेट रेस्‍टोरेंट मुंबई स्थित चाइना गार्डन है.

9. सलमान के नाम उनके एक फैन ने मुंबई में 'भाईजांस' नाम का रेस्‍टोरेंट खोला है. इस रेस्‍टोरेंट की एंटेरेंस बैंडस्‍टैंड में सलमान के घर की एंटेरेंस जैसी है.

10. सलमान अपने हाथ में एक खास नीले पत्‍थर का ब्रेसलेट पहनते है, जिसे वे खुद के लिए बहुत लकी मानते है. ऐसी ही ब्रेसलेट उनके पिता सलीम भी पहनते हैं.

Advertisement
Advertisement