scorecardresearch
 

जानिए जापान से जुड़ी 10 ऐसी बातें जो आपको हैरान कर देंगी...

जापान से भारत का गहरा रिश्ता है. बॉलीवुड ने जापान के हेयर स्टाइल से लेकर कॉस्ट्यूम डिजाइन को भारत में लोकप्रियता दिलाई है. जानिए जापान से संबंधित ऐसे फैक्ट्स जो आपको हैरान कर देंगे...

Advertisement
X
Facts About Japan
Facts About Japan

उगते हुए सूरज का देश जापान अपने कल्चर, खान-पान और टेक्नोलॉजी के कारण मशहूर है. जानिए इस देश से संबंधित कुछ ऐसे फैक्ट्स जिन्हें जानकर आपको हैरानी होगी...

Advertisement

1. काली बिल्ली के बारे में जापानी लोगों का मानना है कि यह उनके लिए अच्छा भाग्य लेकर आती है.

2. अगर जापान में कोई व्यक्ति ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या करता है तो उसके रिश्तेदारों को यात्रा में बाधा डालने के लिए फाइन देना पड़ता है.

3. 'गॉडजिला' फिल्म तो आपने देखी ही होगी. आपको बता दें कि गॉडजिला जापान का ऑफिशियल नागरिक भी है.

4. यहां किसी से मांफी मांगने के लिए 20 से ज्यादा तरीके हैं.

5. जापान के ऑफिसों में काम के दौरान सोना स्वीकार योग्य है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति ज्यादा काम करने की वजह से थक गया है और ब्रेक ले रहा है. यहां जानना जरूरी है कि जापान के लोगों को विश्व में सबसे मेहनती माना जाता है.

6. आपको बता दें कि टाइटैनिक दुर्घटना में बचे जापानी व्यक्ति को उसके देश वालों ने डरपोक कहना शुरू कर दिया था क्योंकि वह दूसरे यात्र‍ियों की तरह मरा नहीं.

Advertisement

7. जापानी ट्रेन दुनिया के ऐसे ट्रेनों में से एक है जो सबसे ज्यादा सही समय पर चलती है. यहां औसतन ट्रेन सिर्फ 18 सेकेंड के लिए ही लेट होती है.

8. यहां देर रात तक नाचना 2015 तक गैरकानूनी था.

9. जापान के 70 फीसदी क्षेत्र में पहाड़ हैं. यहां 200 से ज्यादा ज्वालामुखी भी हैं.

10. जापान के Metabo Law के अनुसार 40 साल से ज्यादा उम्र के पुरुषों की कमर 33.5 इंच से ज्यादा और औरतों की 35.4 से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए. यह स्‍केल यहां के सरकारी कर्मचारियों का मोटापा जांचने के लिए रखी गई है. हालांकि तय मापदंड से ज्यादा होने पर कोई फाइन नहीं लिया जाता है बल्कि उन्हें फिट रहने के टिप्स दिए जाते हैं. इसलिए यह कभी नहीं भूलें कि जापान में मोटा होना गैरकानूनी है.

Advertisement
Advertisement