scorecardresearch
 

जानें टॉप 5 अमीर भारतीयों में शामिल सांघवी की 10 बातें

फोर्ब्स ने इस साल की सबसे अमीर लोगों की नई फेहरिस्त जारी कर दी है. आइए जानते हैं उनके बारे में 10 दिलचस्प बातें.

Advertisement
X
Dilip Shanghvi
Dilip Shanghvi

फोर्ब्स मैगजीन की भारत के टॉप 100 रईसों की ताजा फेहरिस्त जारी की है. उद्योगपति मुकेश अंबानी को लगातार नौवें वर्ष भारत का सबसे अमीर व्यक्ति घोषित किया गया है. उनकी नेटवर्थ में 22.7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. वहीं सन फार्मा के दिलीप सांघवी रईसी में भारत में दूसरे स्थान पर हैं, उनकी संपत्ति 16.9 अरब डॉलर है. आइए जानते हैं उनके बारे में 10 दिलचस्प बातें.

Advertisement

(1) सन फार्मा कंपनी की शुरूआत सिर्फ 5 प्रॉडक्ट के साथ 1983 में हुई थी और आज ये कंपनी भारत की सबसे बड़ी दवा कंपनियों में शुमार की जाती है.

(2) सांघवी एक ऐसी शख्सियत हैं जो मेहनत करके ऊपर उठे हैं.  1983 में अपनी कंपनी अपने पिता से 10,000 रुपए उधार लेकर शुरू की थी, जो आज कई लाख करोड़ की है.

(3) गुजरात में 1955 में जन्मे और कोलकाता में पढ़ाई पूरी करने वाले सांघवी के पास सन ग्रुप की तीन कंपनियों में 63 प्रतिशत शेयर की हिस्सेदारी है.

(4) सांघवी की जिन तीन कंपनियों में होल्डिंग है, वे हैं सन फार्मा, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च और रैनबेक्सी लैब्स. सांघवी के पास 1.46 लाख करोड़ रुपए की शेयर होल्डिंग है.

(5) दिलीप सांघवी को हॉलीवुड एक्शन फिल्में देखना बेहद पसंद है.

(6) दिलीप सांघवी को मैनेजमेंट की किताबें पढ़ना बेहद पसंद है. 'द फ्रंट लाइन ऑफ बिजनेस' जैसी किताबें उन्हें काफी पसंद हैं.

Advertisement

(7) दिलीप सांघवी को साउथ इंडियन फूड पसंद है. मुंबई में माटुंगा का मैसूर कैफे और मद्रास कैफे उनके पसंदीदा फूड ज्वाइंट्स हैं.

(8) एक बार दिलीप सांघवी ने अंग्रेजी अखबार के इंटरव्यू में कहा था कि जो लोग गलतियों से सीखते हैं वो जरूर सफल होते हैं.

(9) दिलीप सांघवी इससे पहले गुजरात के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शुमार किए जाते रहे हैं.

(10) उनकी पत्नी आज भी कई बार लोकल मार्केट जाने के लिए ऑटो रिक्शा का इस्तेमाल करती है.

Advertisement
Advertisement