scorecardresearch
 

आइंस्टीन की ये 10 बातें आपको जीवन में दिला सकती है सफलता

जानें महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन की उन बातों के बारे में जो हर छात्र के लिए है जरूरी.

Advertisement
X
 अल्बर्ट आइंस्टीन
अल्बर्ट आइंस्टीन

Advertisement

महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का आज जन्मदिन है. उन्होंने अपने सापेक्षता के सिद्धांत (Theory of Relativity) से ब्रह्मांड के नियमों को समझाया. आइंस्टीन के इस सिद्धांत ने विज्ञान की दुनिया को बदल कर रख दिया. आइंस्टीन जितने बड़े वैज्ञानिक थे, उतने ही बड़े दार्शनिक भी थे.

उनके सिद्धांत साइंस की दुनिया के अलावा आम जिंदगी में भी कई जगह सही साबित होते हैं. आइंस्टीन ने साइंस के नियमों को समझाते हुए कई बार सफलता, असफलता, कल्पना और ज्ञान के बारे में कई ऐसी बातें कही हैं, जि‍नके आधार पर कठिनाइयों को पार कर सफलता की राह पर बढ़ा जा सकता है.

जानिए अल्बर्ट आइंस्टीन की 10 बातें जो आपके लिए सफलता के दरवाजे खोल सकती हैं

1. कल से सीखें और आज के लिए जिएं. सफल होना चाहते हैं तो जीवन में सवाल करने की आदत को कभी भी न छोड़ें.

Advertisement

2. हम अपनी समस्याओं को उन विचारों के साथ नहीं सुलझा सकते, जिनसे वे उपजे हों.

स्टार्टअप शुरू करने से पहले करें ये काम, मिलेगी सफलता

3. तेज होने की पहचान ज्यादा ज्ञानवान होना नहीं है बल्कि इसका मतलब कल्पना और सपने देखने की ताकत है.

4. सफलता का सबसे बड़ा स्रोत अनुभव है.

5. जो अपनी सीमाओं को जानता है, वहीं उससे आगे जाता है.

6. तर्क आपको A से B तक ले जाएगा जबकि कल्पना के सहारे आप कहीं भी जा सकते हैं.

कामयाब बिजनेसमैन बनने के लिए छोड़नी होंगी ये आदतें

7. जीने के दो ही तरीके हैं, पहला यह कि कुछ भी चमत्कार नहीं है और दूसरा यह कि सब कुछ चमत्कार ही है.

8. जब तुम प्रकृति को गौर से देखोगे तब कुछ भी बेहतर तरीके से समझ सकते हो.

नौकरी के साथ-साथ शुरू करें ये बिजनेस, जल्द होने लगेगी कमाई

9. किसी एक चीज को बार-बार करना और हर बार अलग परिणाम की आशा करना मूर्खता है.

10. सबसे पहले आपको खेल के नियमों को जानना चाहिए, उसके बाद ही आप दूसरों से बेहतर खेल सकते हैं.

Advertisement
Advertisement