हर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स की अपनी खासियत होती है. बात अगर दिल्ली यूनिवर्सिटी की लड़कियों की करें तो ये हर मामले में अन्य यूनिवर्सिटी से काफी आगे रहती हैं. जानिए डीयू की लड़कियों में होती हैं ये 10 खास बातें...
1. नया फैशन देखना है तो डीयू के कॉलेजों में जाइए. यहां के लड़कियों में गजब का फैशन सेंस होता है. एक से एक अच्छे ब्रांड्स और सस्ते चीजों का इस्तेमाल फैशनेबल दिखने में कैसे किया जा सकता है उसकी जानकारी मिल जाएगी.
2. ब्यूटी विद ब्रेन का अच्छा कॉम्बिनेशन डीयू के कॉलेजों में देखने को मिलता है. कोई इनके बारे में यह नहीं कह सकता है कि सिर्फ दिखने में सुंदर है दिमाग नहीं है.
3. यहां की लड़कियां हर नए मामले से खुद को अपडेट रखती हैं. इनके पास देश ही नहीं विदेश में चल रही चीजों की भी ज्यादा जानकारी होती है.
4. हिन्दी और अंग्रेजी दोनो भाषाओं पर यहां के ज्यादातर लड़कियों की अच्छी पकड़ होती है.
6. यहां की लड़कियां अपनी आजादी का काफी ध्यान रखती हैं. अपना काम करने के लिए ये किसी पर निर्भर नहीं रहती है.
7. आत्मविश्वास होना इनकी सफलता का सबसे बड़ा राज है.
8. अगर इनके साथ कोई बदतमीजी करे तो इन्हें जवाब देना अच्छे से आता है.
9. डीयू के बारे में कहा जाता है कि यहां के स्टूडेंट्स स्ट्रीट फूड के काफी शौकिन होते हैं. अगर डीयू की कोई लड़की आपकी दोस्त हो तो आप भी स्ट्रीट फूड के दीवाने हो जाएंगे.
10. भले ही कॉलेज में ये लड़कियां काफी मस्ती करती हों लेकिन पढ़ाई में पीछे नहीं रहती हैं. हर असाइनमेंट ये समय से जमा कर देती हैं.