scorecardresearch
 

इंग्लि‍श के 10 शब्द जो खूबसूरती के लिए इस्तेमाल होते हैं

किसी की खूबसूरती की तारीफ करने में फंस जाते हैं कि अंग्रेजी का कौन सा शब्द कहां और किसके लिए कैसे इस्तेमाल करें. पेश हैं 10 खास अंग्रेजी के शब्द जो इस कंफ्यूजन को दूर करने के साथ ही आपका इंप्रेशन भी जमाएंगे.

Advertisement
X
Words
Words

किसी की खूबसूरती की तारीफ करने में फंस जाते हैं कि अंग्रेजी का कौन सा शब्द कहां और किसके लिए कैसे इस्तेमाल करें. पेश हैं 10 खास अंग्रेजी के शब्द जो इस कंफ्यूजन को दूर करने के साथ ही आपका इंप्रेशन भी जमाएंगे.

Advertisement

1. Cute: इस शब्द का प्रयोग मासूमियत को बताने के लिए किया जाता है. एक छोटे से बच्चे से लेकर बड़े तक के लिए इस शब्द का उपयोग होता है.

2. Adorable: इसका उपयोग किसी को आकर्षक बताने के लिए किया जाता है. वहीं, पूजनीय के लिए भी इस शब्द का उपयोग हो सकता है.

3. Attractive: किसी के लुक्स को अच्छा बताने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग इस शब्द का होता है. 

4. Beautiful: किसी को सुंदर कहने के लिए यह शब्द क्लासिक है. इस शब्द का प्रयोग अंदरूनी और बाहरी,  सुंदरता के लिए होता है.

5. Pretty: यह शब्द प्यारे लुक्स के लिए प्रयोग में आता है. एेसी अपीयरेंस जो खूबसूरत से ज्यादा नाजुक हो. इस शब्द का प्रयोग ज्यादातर लड़कियों के लिए और कभी-कभी बच्चों के लिए भी. खूबसूरत रंग व डिजाइन वाली ड्रेस को भी Pretty कहा जा सकता है.

Advertisement

6. Gorgeous: जब किसी के लुक्स को देखकर आपकी आंखें खुली रह जाएं, तब उसे क‍हिए Gorgeous. इस शब्द का उपयोग खासतौर पर पावरफुल फिजिकल एट्रेक्शन के लिए किया जाता है और यह Beautiful से ज्यादा स्ट्रॉन्ग विशेषण होता है.

7. Exquisite: इसका प्रयोग नजाकत भरी खूबसूरती बताने के लिए होता है. अगर आपके फ्रेंड सर्कल में कोई खासतौर पर अपने कपड़ों या हेयरस्टाइल को लेकर संजीदा रहता है तो आप उसकी तारीफ इस शब्द के साथ कर सकते हैं.

8. Stunning: यह शब्द होश उड़ा देने वाली खूबसूरती के इस्तेमाल होता है.

9. Radiant: इसका उपयोग उनके लिए किया जाता है जिनके चेहरे पर काफी चमक होती है. चमकदार व खुशमिजाज चेहरे की सुंदरता बताने के लिए यह सबसे अच्छा शब्द है. हालांकि प्रेग्नेंट लेडीज की खुशी बताने के लिए भी इस शब्द का इस्तेमाल होता है.

10. Divine: यह शब्द ईश्वरीय सुंदरता को बताने के लिए किया जाता है. अगर आप किसी के लिए इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं तो इसका मतलब होता है कि उसमें कुछ दिव्य या अलौकिक है. प्रकृति की शांत खूबसूरती बयां करने में इसे शब्द का प्रयोग करें.

Live TV

Advertisement
Advertisement