scorecardresearch
 

गर्ल्स कॉलेज के बारे में लोग करते हैं ये दकियानूसी बातें

गर्ल्स कॉलेज को लेकर लोग तरह-तरह की बात बनाते हैं. जानते हैं ऐसी ही 10 दकियानूसी बातों के बारे में -

Advertisement
X
girls college
girls college

हमारे समाज में लड़कियों के लिए बहुत सारी दकियानूसी बातें कही जाती हैं. घर हो या बाहर, लोगों ने अपनी एक सोच तय कर ली है और वे उसी आधार पर लड़कियों को जज करते हैं. गर्ल्स कॉलेज के बारे में भी कुछ ऐसा ही है. एक बड़ा प्रतिशत यह मानता है कि जो लड़कियां अपने आपको असुरक्षित महसूस करती हैं, वही गर्ल्स कॉलेज में पढ़ती हैं. इसके अलावा कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें लगता है कि जो लड़कियां मनमौजी होती हैं, वे ही अपना एडमिशन गर्ल्स कॉलेज में कराती हैं. हालांकि ये दोनों ही धारणाएं गलत हैं.

Advertisement

लड़कियां इसी धरती की प्राणी हैं, कोई एलियन नहीं है. गर्ल्स कॉलेज हो या को-एजुकेशन कॉलेज, लड़कियों ने अपनी पढ़ाई और दूसरे तमाम फील्ड में अच्छा और बेहतरीन काम किया है.

जानिए गर्ल्स कॉलेज के बारे में लोग करते हैं ये 10 दकियानूसी बातें...

1. यहां की लड़कियां सिर्फ शॉपिंग के बारे में बहस करती हैं.

2. वे इन कॉलेजों के बाहर लाइन लगाए लड़कों में ज्यादा दिलचस्पी लेती हैं.

3. हर रोज नए-नए और मैचिंग कपड़े पहनती हैं.

4. ऐसे कॉलेजों में रोज पार्टियां होती हैं.

5. यहां लड़कियां एक-दूसरे को देखकर जलती-भुनती रहती हैं.

6. कॉलेज में क्लासेज की आगे वाले बेंच खाली रहते हैं.

7. लड़कियां क्लास में कम, कैंटीन में ज्यादा दिखती हैं.

8. कॉलेज में राजनीतिक बहस बिल्कुल ही नहीं होती.

9. क्लास में भी फोन से चिपकी रहती हैं.

Advertisement

10. लाइब्रेरी और लैब तो उनके लिए बनी ही नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement