जर्मन खिलाड़ी डस्टिन ब्राउन 14 बार ग्रैंड स्लैम जीत चुके चैंपियन राफेल नडाल को विंबलडन में हराकर पूरी दुनिया में स्टार बन गए है. 102वीं रैंकिंग वाले डस्टिन ने नडाल को 7-5, 3-6, 6-4, 6-4 से हराया है. जानें करिश्माई प्लेयर डस्टिन ब्राउन से जुड़े 10 दिलचस्प फैक्ट:
1. डस्टिन 8 दिसंबर 1984 को जर्मनी हैनॉवर शहर के पास शेल में पैदा हूए. उनके पिता जमैका के हैं, जबकि मां जर्मन हैं. साल 1996 में वे अपने माता-पिता के साथ जमैका शिफ्ट हो गए.
2. टेनिस के अलावा डस्टिन को फुटबॉल जूडो और हैंडबॉल जैसे खेलों का शौक रहा है. मगर 8 साल की उम्र से वे टेनिस को लेकर दीवाने हैं.
3. डस्टिन ने सबसे पहले पब्लिक कोर्ट पर खेलना शुरू किया था. 2010 में फ्यूचर सर्किट से जुड़ने से पहले उन्होंने जूनियर्स लेवल पर जमकर पसीना बहाया है.
4. टेनिस जमैका से खास मदद नहीं मिल पाने के चलते डस्टिन के पेरेंट्स ने साल 2004 में उनके लिए वीडब्ल्यू कैंपर वेन खरीदी ताकि यूरोप में खेलते वक्त वे उसमें रह सकें. 6 साल बाद डस्टिन 2010 में पहली बार टॉप 100 प्लेयर्स में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो सके.
5. 6 फुट 5 इंच लंबे डस्टिन राइट हैंडे प्लेयर हैं. डस्टिन की सिंग्लस में अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 78, जबकि डबल्स में 43 है.
6. डस्टिन की कार का नंबर CE DI 100 है. इस नंबर को डस्टिन ने खुद डिजाइन किया है, जिसका मतलब है CE- Celle, Germany ( जहां वे पैदा हुए) D- डस्टिन, I- इंगे (डस्टिन की मां का नाम) 100 - इसका मतलब है टॉप 100 में अपनी जगह बनाना.
7. डस्टिन को अपने बालों से बेहद लगाव है. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने 19 सालों से अपने बाल नहीं कटवाए हैं.
8. दूसरे राउंड में नडाल के साथ खेलने के दौरान डस्टिन के शरीर पर बने दो टैटूज़ ने खूब सुर्खियां बंटोरीं. लोगों ने टैटू को लेकर कई तरह कयास भी लगाए, लेकिन बाद में खुद डस्टिन ने बताया कि वो टैटू उनके पिता का है. साफ है कि डस्टिन अपने पिता के बेहद करीब हैं.
9. डस्टिन का ट्विटर हैंडल है @DreddyTennis. डस्टिन की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नडाल के साथ हुए मैच के दौरान उनके 41 हजार फॉलोअर बन गए. फिलहाल उनके 60 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
10. राफेल नडाल को हराने से पहले भी डस्टिन कई दिग्गजों को मात दे चुके हैं. उन्होंने साल 2013 में पहले गुइलर्मो गार्सिया लोपेज को हराया और फिर लेटिन हेविट को 6-4, 6-4, 6-7, 6-2 से मात दी. हेविट के खिलाफ जीतने के बाद ब्राउन ने कहा था, 'मुझे आमतौर पर रोना नहीं आता. मैं हेविट के खिलाफ खेल रहा था, जिसे देखकर मैं बड़ा हुआ हूं. उस मैच में जीतने के बाद मैं किसी छोटी बच्ची की तरह रो रहा था.'