सोशल मीडिया के जमाने मेें हम रोज ऐसी सैकड़ों तस्वीरें देखते हैं जो आश्चर्य में डाल देने वाली होती है लेकिन बाद में पता चलता है कि वो तस्वीरें फर्जी थीं. यहां हम आपको 10 ऐसी तस्वीर दिखाएंगे जिसे देखकर आपको आश्चर्य तो होगा लेकिन वो फर्जी नहीं होंगी.
1. पहली नजर में आपको ये तस्वीर फर्जी लग सकती है लेकिन ये वास्तविक है. आर्टिस्ट बंर्डनॉट शि्मल्डे कमरे के तापमान और नमी को मापकर असली बादल तैयार करते हैं. सुनने में बेशक हैरान कर देने वाले लगे लेकिन आप खुद इसकी जांच कर सकते हैं.
2. जिंदगी में बहुत सी बिल्लियां देखी होंगी लेकिन ऐसी बिल्ली न देखी और न सोची होगी. ये कोई फोटोशॉप का कमाल या पेंट से की गई किसी की शरारत नहीं है बल्कि असल बिल्ली है. दरअसल ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इसके शरीर दो अलग DNA की मौजूदगी है. इस बिल्ली का नाम वीनस है और इसका जन्म 2009 में हुआ था.
3. इसे देखकर लग सकता है कि ये किसी फिल्मी शूटिंग की जगह है लेकिन आप गलत हैं. पहली बात तो ये असली है और दूसरी बात कि ये कोरिया का बेहद लोकप्रिय रिसोर्ट है. इसका नाम सन क्रूज रिसॉर्ट एंड याच है. इसका नजारा लेने के लिए यहां सैकड़ों पर्यटक आते हैं.
4. ये मकई (कॉर्न) किसी आर्ट प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं है और न ही कांच का बना है. ये हाईब्रिड मकई असली और खाने लायक भी है.
5. हॉलीवुड फिल्मों में ऐसे कई सीन देखे होंगे लेकिन असलियत में भी ऐसे ही एलेवेटर मौजूद हैं. स्टॉकहोम के भूमिगत स्टेशनों को यादगार बनाने के लिए कई थीम का इस्तेमाल किया गया है. ऐसे स्टेशनों की तादाद 90 हैं, जिन्हें अलग-अलग थीम के साथ तैयार किया है. हैल ऐलेवेटर देखने में बेशक आपको भयानक लगे लेकिन ये वास्तव में आपको बाहर ही लेकर आएंगे.
6. लकड़ी पर उकरे हुए ये निशान आपको बेशक ज़्यादा चौंकाते न हों लेकिन इसके पीछे की सच्चाई हैरान कर देगी. पैरों के ये निशां दरअसल उस बौद्ध सन्यासी के हैं, जो बीते 20 साल से लगातार हर रोज कई बार यहां आकर प्रार्थना कर रहा है. लगातार पैरों से पड़ने वाले दबाव के कारण निशां और गहरे हो रहे हैं.
7. VFX के जरिए फिल्मों में फर्जी रातें और बादल देख चुके होंगे लेकिन ये फोटो असली है और खौफनाक भी. ये अमेरिका के अयोवा राज्य की एक तस्वीर है.
8. समंदर खुद में कई रहस्य छिपाए रहता है, जो इंसान को हर बार हैरान कर देता है. जब हवा और समंदर दोनों मिल जाएं तो कुछ ख़ास नज़ारा देखने को मिलता है. फोटो में हवाओं से बने लहरों के डिज़ाइन को समझकर आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं.
9. इसे आप इंसानी कला का तो नहीं लेकिन प्राकृतिक कला का नमूना जरूर कह सकते हैं. ये फोटो सेनेगल में मौजूद रेत्बा झील का है. इस झील का पानी किसी फैक्ट्री के केमिकल से गुलाबी नहीं बल्कि पानी में मौजूद नमक की अधिकता (40 फीसदी से अधिक) से हुआ. इसके संचयन से ड्यूनेलिया लेसेनिला पैदा होता है और नमक में पैदा होने वाले बैक्टीरिया पानी की ऊपरी सतह में जमा हो जाते हैं. स्थानीय निवासी नमक को इस्तेमाल के लिए निकाल लेते हैं.
10. तस्वीर को देखकर आप इसके फर्ज़ी होने का अंदाज़ा लगाएं, उससे पहले रुकिए जनाब. ये तस्वीर असली है और मैक्सिको के छोटे से म्युनिसिपल इलाके की है. यकीन न आए तो गूगल आपकी मदद कर सकता है.
सौजन्य: NEWS FLICKS