जम्मू-कश्मीर में 10वीं कक्षा के सोशल साइंस के पेपर में स्टूडेंट्स से यह सवाल पूछा गया था कि मार्च 2015 में पीडीपी ने किसके साथ गठबंधन करके सरकार बनाई? जवाब में दिए गए चार ऑप्शंस में बीजेपी का नाम कहीं नहीं था.
जम्मू-कश्मीर में पीडीपी भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रही है. स्टूडेंट्स को जब जवाब देने के लिए सही ऑप्शन नहीं मिला तो उन्होंने इसकी शिकायत अपने शिक्षकों से की.
स्टूडेंट्स का इस सवाल के बारे में कहना है कि इस सवाल का सही जवाब ऑप्शन में नहीं था इसलिए उन्हें पूरे नंबर दिए जाएं. वहीं एजुकेशन डिपार्टमेंट ने कहा है कि इस मामले की जांच करके यह पता लगाया जाएगा कि गलती किसकी है.
आपको बता दें कि ऑप्शंस में इंडियन नेशनल कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस, सीपीआई (एम) और पीडीएफ जैसी पार्टियों के नाम थे.