बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा का रिजल्ट आज शाम चार बजे घोषित किया जाएगा. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
यहां देखें बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
आपको बता दें कि इस बार टीचर्स की हड़ताल की वजह से रिजल्ट के लिए स्टूडेंट्स को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा है. इस साल 14 लाख 26 हजार स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था. इस परीक्षा के लिए पूरे बिहार में 1,217 सेंटर्स बनाए गए थे. रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत होगी.
यह परीक्षा 17 मार्च को शुरू हुई थी. वहीं, पिछले साल इस परीक्षा में 13,38,919 स्टूडेंट्स ने 1158 सेंटर्स पर इस परीक्षा में हिस्सा लिया था. परीक्षा में सफल हुए स्टूडेंट्स इंटरमीडिएट में एडमिशन लेने के योग्य हो जाएंगे.