श्रीलंका का नाम जेहन में आते ही पहलेपहल हमारे सामने लंका दहन का दृश्य घूमने लगता है. हनुमान लंका दहन करने के बाद लंका के ऊपर से उड़े जले जा रहे हैं. सोने की लंका धूं-धूं करके जल रही है. लंका, जहां का राजा रावण इस कदर अत्याचारी था कि उसने देवताओं तक को अपने कब्जे में कर रखा था.
आज हम इन धार्मिक कहानियों पर बात करने के बजाय दोनों देशों के आर्थिक मसलों पर बातें करते हैं. सामरिक और राजनयिक संबंधों का हवाला देते हैं. श्रीलंका हमारे देश के लिए कितना महत्वपूर्ण है इस बात को समझने के लिए आपको इस देश के मुद्दों पर संसंद के भीतर हो रही बहसों को सुनना होगा. इसके अलावा श्रीलंका एक ऐसा देश भी है जिसकी आंतरिक समस्याओं की वजह से हमें अपने प्रधानमंत्री को भी गंवाना पड़ा था.
बहरहाल, श्रीलंका इसके अलावा भी है. छोटा मगर सांस्कृतिक रूप से बेहद सजग और समृद्ध देश. पर्यटन के लिहाज से अहम देश जिसके क्रिकेट खिलाड़ियों से पूरी दुनिया थर्राती है.
जानिए श्रीलंका की ऐसी बातें जो उसे अलहदा और बेहतरीन राष्ट्र साबित करती हैं:
1. श्रीलंका को दुनिया में चाय की राजधानी होने का तमगा दिया जा सकता है, मगर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यहां चाय का आगमन 1867 में हुआ था.
2. चाय से पहले श्रीलंका कॉफी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर था, मगर चाय ने कॉफी की जगह ले ली.
3. श्रीलंकावासी 'हां' कहने में भारतवासियों की तरह सिर ऊपर-नीचे हिलाने के बजाय दांए-बांए हिलाते हैं. ऐसा लगता है जैसे 'ना' कह रहे हों.
4. दुनिया के सारे देशों में चुनी गई नेत्रियों व प्रधानमंत्री के मामले में श्रीलंका अव्वल है. सिरीमाओ भंडारनायके 1960 से 2000 के बीच तीन बार इस देश की प्रधानमंत्री रहीं. है न अद्भुत बात?
5. श्रीलंका के लोग सुबह के नाश्ते, दोपहर के भोजन और रात के भोजन में चावल और कढ़ी छक कर खाते हैं.
6. यहां 'सेलफोन' को 'सेलटेल' कहा जाता है.
7. श्रीलंका में किसी स्मार्ट और हैंडसम बंदे को 'डूड' के बजाय 'मचान' कहते हैं.
8. यहां लोग हर खाने वाली चीज पर नमक और काली मिर्च का छिड़काव करते हैं, चाहे वो आम ही क्यों न हो?
9. श्रीलंका की साक्षरता दर 92 फीसदी है. यह पूरे दक्षिणी एशिया में सबसे अधिक है.
10. क्रिकेट के यहां पॉपुलर होने के बावजूद वॉलीबॉल यहां का राष्ट्रीय खेल है.
11. यहां एक ऐसा भी मठ है जहां महात्मा बुद्ध के दांत रखे गए हैं. इस मठ को श्रीलंका में बड़ी श्रद्धा से देखा जाता है.