कॉलेज के दिनों की बात ही अलग होती है और अगर बात करें कैंपस फूड की तो
इनका स्वाद तो हर स्टूडेंट को कॉलेज में पढ़ते हुए वहां से निकलने के बाद
भी
याद रहता है. जानें ऐसे लजीज और बजट में आने वाले बेहतरीन खाने के बारे
में:
1. छोले-भूटूरे: लंच टाइम जब भूख लगी हो तो इस पंजाबी फूड का ऑर्डर कॉलेज कैंटीन में सबसे पहले दिया जाता है.
2. स्टफ परांठा: बजट में पेट भर खाना हो तो दही और अचार के साथ गर्मागर्म स्टफ परांठा सबसे पहले याद आता है.
3. काठी रोल: इसे परांठे का ही एक स्पाइसी वर्जन कह सकते हैं. अब इसे पकड़ना थोड़ा आसान है तो इस वजह से परांठे जितना पसंद भी किया जाता है.
4. फ्राइड राइस: चावल व सब्िजयों का पोषण और खाने में आसानी के साथ चाइनीज फूड का फील... कैंपस में फ्राइड राइस के हिट होने के लिए और कोई वजह चाहिए भी नहीं!
5. मैगी: अक्सर कैंटीन में बेवक्त पहंचने पर खाना तैयार नहीं मिलता है, ऐसे में भूख मिटाने के लिए जो सबसे ज्यादा मदद करती है वो है मैगी. ये कॉलेज और हॉस्टल में रहने वालों के बीच सबसे हिट फूड है.
6. राजमा चावल: इसे भी स्टूडेंट बेहद चाव से खाते हैं. कॉलेज कैंटीन का मेन्यू इसके बिना अधूरा ही होता है और पारंपरिक लंच में सबसे ज्यादा पसंद भी किए जाते हैं.
7. चाय की चुस्की: बेशक इसे आप खाने में नहीं जोड़ सकते. लेकिन चाय के बिना स्टूडेंट लाइफ ही अधूरी होती है. कई बार बड़े-बड़े मुद्दे चाय की चुस्कियों के साथ डिस्कस होते हैं.
8. मोमोज: कॉलेज की स्पाइसी लाइफ का बेहतरीन चटकारा हैं मोमोज. हालांकि मेन्यू में बहुत बाद में जुड़े हैं लेकिन पॉपुलैरिटी में किसी से पीछे नहीं हैं.
9. पानी पूरी: शायद ही कोई स्कूल या कॉलेज होगा जहां पानी पूरी के ठेले आपको नहीं दिखें. अक्सर पानी पूरी खाने-खिलाने की शर्त कैंपस में लगती है.
10. ब्रेड पकौड़े : कॉलेज के ढाबों में चाय के साथ ब्रेड पकौड़े - शायद ही किसी ने यह स्वाद मिस किया होगा.
11. मटर-कुलचा : यह भी कैंपस के जबर्दस्त चटकरों में से एक है. मक्खन में सिके कुलचे के साथ जब चटपटे मटर और तली हुई हरी मिर्च आती है तो कुछ देर के लिए पढ़ाई की टेंशन दूर हो ही जाती है.