scorecardresearch
 

12 साल की ये लड़की 80 भाषाओं में गाती है गाना, अब तोड़गी रिकॉर्ड

दुबई में रहने वाली भारतीय मूल की 12 साल की लड़की 10-12 नहीं बल्कि 80 भाषाओं में गाना गाती हैं. अब 85 भाषाओं में गाकर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रही हैं. पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
X
Sucheta Satish (photo: youtube)
Sucheta Satish (photo: youtube)

Advertisement

दुबई में रहने वाली भारतीय मूल की 12 साल की लड़की 10-12 नहीं बल्कि 80 भाषाओं में गाना गाती हैं. पर अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एक कॉन्सर्ट में एक साथ 85 गाने की कोशिश में हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुचेता सतीश दुबई के हाईस्कूल में 7वीं क्लास की स्टूडेंट है. वह 29 दिसंबर को एक साथ 85 भाषा में गाने की कोशिश करेंगी.

पहले छोड़ा घर फिर मांगी भीख, अब बनीं देश की पहली ट्रांसजेंडर जज

जापानी भाषा में गाया था पहला गाना

1 साल में 80 भाषाओं में गाना सीखने वाली सुचेता ने अपना पहला गाना जापानी भाषा में गाया था. सुचेता के पिता जापान में त्वचा रोग विशेषज्ञ हैं. सुचेता का कहना है कि उन्हें विदेशी भाषा का गाना सीखने में दो घंटे लगते हैं. अगर गाने के बोल आसान हो तो वह और भी जल्दी सीख जाती हैं. उन्हें सबसे ज्यादा मुश्किल फ्रेंच और जर्मन भाषा सीखने में आई थी.

Advertisement

ये शख्स लाखों दृष्टिहीनों को दिखाता है जीने की राह...

सुचेता केरल से है. वह हिंदी, मलयालम और तमिल भाषा में गाना गाती थीं. वहीं स्कूल के प्रतियोगिता में वह अंग्रेजी गाने भी गा चुकीं थीं. लेकिन पिछले साल से उन्होंने विदेशी भाषाओं में गाना शुरू किया.

13 साल में पास की 12वीं, 8 भाषाओं में बात करती है जाह्नवी

भारत में बना था 76 भाषा के गाने का रिकॉर्ड

बता दें, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार आंध्र प्रदेश के केसिराजू श्रीनिवास के नाम 76 भाषा में गाना गाने का रिकॉर्ड है. श्रीनिवास ने 2008 में गांधी हिल में 76 भाषाओं में गाना गाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Advertisement
Advertisement