इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. अगले साल से उन्हें आईआईटी के अलावा किसी दूसरे इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए 12वीं परीक्षा के मार्क्स की जरूरत नहीं पड़ सकती है.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय अगर सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CSAB) के प्रस्ताव को मंजूरी दे देती है तो ऐसा संभव हो सकता है. वहीं, अगले साल से इंजीनियरिंग परीक्षा थोड़े समय पहले कराए जा सकते हैं. दरअसल, इस बार इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए कई बोर्ड्स के स्टूडेंट्स ने स्कोर्स जमा करने में देरी की थी.
वहीं, कई स्टूडेंट्स के स्कोर्स में गड़बड़ी को देखते हुए सीएसएबी ने केवल JEE के स्कोर के आधार पर ही एडमिशन देने का प्रस्ताव लाया है. अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो NIT जैसे संस्थान में 12वीं के मार्क्स मान्य नहीं रह जाएंगे. 12वीं के स्कोर्स से उन स्टूडेंट्स को सीट का नुकसान भी झेलना पड़ता है जिनके बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट देर से आते हैं. ऐसे स्टूडेंट्स के हितों का ध्यान रखते हुए यह प्रस्ताव पारित हो सकता है.